
मनोहर समाचार, आगरा। बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या और अत्याचार चार्म पर है। ऐसे में सभी सनातनी भाइयों का एक होना बहुत जरूरी है, ताकि हिंदू एकता बनी रहे। इसी को लेकर टेढ़ी बगिया चौराहे पर बांग्लादेश में हुए हमारे हिंदू भाई के साथ अत्याचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन, बजरंग दल, सनातन हिंदू संघ, गौ सेवकों और हिंदू अंतर्राष्ट्रीय सेवा समिति द्वारा आक्रोश प्रदर्शित करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस का पुतला दहन किया गया और सरकार से अनुरोध किया गया कि शीघ्र ही बांग्लादेश पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए।
इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने कट्टरपंथियों को जमकर धोया और अपना आक्रोश प्रकट किया। हाथों में ध्वज लिए लोग सड़क पर उतरे और हिन्दू एकता का बिगुल फूंका। बंगाल जल रहा है। हिन्दू मर रहा है। जुल्म की इंतिहा हो रही है। यूनुस हिन्दू विरोधी कार्य करा रहा है। उसकी मानसिकता कट्टरपंथी है।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के अंत में शहीद दीपू दास के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सनातन हिंदू संघ के संस्थापक अध्यक्ष मनोज गुप्ता बाबा, प्रदेश संयोजक अजय रंगीला, सचिव मानिक चंद, कोषाध्यक्ष डॉ. सोनू दीक्षित, शहर अध्यक्ष अनंता दास के आलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




