ज्योतिष

Agra : ज्योतिष और वास्तु में गहरी पैठ रखने वाले हैं डॉ. अरविन्द मिश्र

मनोहर समाचार, आगरा। सनातन संस्कृति का प्राचीन ज्योतिष शास्त्र जिसके माध्यम से मनुष्य के जीवन का आंकलन भलीभांति किया जा सकता है, अगर ज्योतिष का प्रखर विद्वान जातक की कुण्डली का अध्ययन कर विश्लेषण करे तो। ठीक ऐसे ही हैं विख्यात ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद डॉ. अरविन्द मिश्र जी। जिनकी ज्योतिष और वास्तु में गहरी रुचि के साथ मजबूत पकड़ है। आइए जानते हैं। उनके विषय में।

विख्यात ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद डॉ. अरविन्द मिश्र लम्बे समय से दोनों विधाओं में पारंगतता के साथ लोगों के जीवन की मुश्किलों को दूर कर जीवन को सुगम बना रहे हैं। उनकी ज्त्योतिष और वास्तु में गहरी पकड़, सटीक जानकारी और भविष्यवाणी अपने आप में काबिले तारीफ हैं। ज्योतिष और वास्तु के अलावा सादा जीवन और उच्च विचार की मानसिकता लिए डॉ. मिश्र समाजसेवा के साथ गौ सेवा में बेहद रुचि रखते हैं। उन्होंने सनातन बचाओ अभियान भी चला रखा है।

पूजा पाठ में खास रुचि
डॉ. अरविन्द मिश्र जी पूजा-पाठ और कर्मकाण्ड में विशेष रुचि रखते हैं। घर से लेकर ऑफिस तक उन्हें धार्मिक वातावरण निर्मिंत करना बेहद प्रिय है। गायत्री मंत्र के उपासक होने के साथ गायत्री परिवार में उनकी गहरी आस्था है। पूज्य गुरूदेव के आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि आज उनके द्वारा की जाने वाली ज्योतिषीय भविष्यवाणियां साकार हो रही हैं।

अगर आप भी जीवन में परेशान हैं, व्यापार से परेशान हैं या फिर अन्य किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित हैं, तो आप अपनी कुण्डली लेकर डॉ. अरविन्द्र मिश्र जी से मिलकर अपनी जिज्ञासा का समाधान करवा सकते हैं। निश्चित रूप से आपके जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा।

ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद
भविष्य बनाओ ज्योतिष संस्थान
संजय प्लेस, आगरा
मोबा.-9412343560

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button