Agra : गौ सेवा में प्रकट हुई श्याम कृपा, छप्पन भोग से सजी गौ माता
भक्ति, करुणा और सेवा के संगम में डूबा श्री कृष्ण गौशाला परिसर

पांच कुंतल सब्जी, सवा कुंतल अनाज, फल, भूसा व मेवा अर्पित कर की गई गौ सेवा
शनिवार को श्याम नाम की मेहंदी और रविवार को होगा दो लाडली बहनों का विवाह
मनोहर समाचार, आगरा। जहां गौ माता की सेवा होती है, वहां स्वयं श्री श्याम प्रभु की कृपा बरसती है, इसी भाव के साथ श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल, लोहा मंडी द्वारा आयोजित चार दिवसीय महोत्सव की पावन श्रृंखला में शुक्रवार को शाहगंज स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गौ माता के लिए छप्पन भोग मनोरथ उत्सव अत्यंत भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। शंखनाद, मंत्रोच्चार और श्याम नाम के जयकारों के बीच गौ माता को अन्न, फल एवं भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरा गौशाला परिसर श्याम भक्ति, करुणा और सेवा भाव से आलोकित नजर आया।
श्री श्याम मित्र मंडल, लोहामंडी के अध्यक्ष अभी जैन ने बताया कि गौ माता के लिए लगाए गए छप्पन भोग में पांच कुंतल ताजी सब्जी, सवा कुंतल अनाज, 100 किलोग्राम फल, चार मन भूसा तथा मेवा अर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि गौ सेवा से मानव जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है तथा यह आयोजन समाज को सेवा और संवेदनशीलता का संदेश देता है। गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं परिक्रमा के साथ श्रद्धालुओं ने भोग अर्पित किया और गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शनिवार को लगेगी श्याम नाम की मेहंदी
श्री श्याम महिला मित्र मंडल की अध्यक्ष पूजा राधे अग्रवाल ने बताया कि श्याम महोत्सव की अगली कड़ी में शनिवार को श्याम नाम की मेहंदी समारोह का आयोजन पुनिया पाड़ा, लोहा मंडी स्थित पथवारी मंदिर में सायं 5 बजे से किया जाएगा, जिसमें महिलाएं श्याम नाम की मेहंदी रचाकर बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करेंगी।
महामंत्री अमित अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल ने जानकारी दी कि महोत्सव के समापन अवसर पर 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे जैन स्मृति भवन, जयपुर हाउस में दो निर्धन कन्याओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया जाएगा। इसके उपरांत सायं 5 बजे से भव्य श्री श्याम भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें देशभर के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक श्याम नाम की गंगा प्रवाहित करेंगे।
ये रहे उपस्थित
कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, राजीव लवानिया, इंद्र खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, प्रदीप जैन, महिला मंडल उपाध्यक्ष अनीता जैन, रीता अग्रवाल, आशी, गुंजन, पूजा अग्रवाल, निशा जैन, कामिनी, आंचल, प्रियंका, प्रीति मोहित अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, लता गर्ग आदि उपस्थित रहे।





