Agra : श्याम नाम में रंगा आगरा, नव वर्ष पर खाटू श्याम जी की भक्ति में डूबा नगर

मनोहर समाचार, आगरा। नव वर्ष के पावन अवसर पर श्री खाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में श्याम प्रभु की भक्ति से ओत-प्रोत अद्भुत वातावरण देखने को मिला। श्याम बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए प्रातः मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर रात्रि तक निरंतर बाबा के जयकारों के साथ दर्शन करती रही। “हारे का सहारा श्याम हमारा” के गगनभेदी उद्घोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा।
इस विशेष अवसर पर श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्याम बाबा का मनोहारी एवं भव्य श्रृंगार किया गया। रंग-बिरंगे पुष्पों से सुसज्जित दिव्य स्वर्ण श्रृंगार में बाबा श्याम की अलौकिक छटा ने भक्तों के मन को भाव-विभोर कर दिया। मंदिर परिसर को फूलों, गुब्बारों तथा आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सव और भक्ति के रंग में रंग गया।

सायंकालीन आरती के पश्चात आयोजित दिव्य भजन संध्या में श्याम भक्ति की सरिता प्रवाहित हुई। भावपूर्ण भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और भक्ति रस में सराबोर हो गए। अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर भक्तों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गईं। दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा एवं अनुशासन को सुचारू रूप से संभालने में हेमेन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, अमित गोयल आदि का विशेष योगदान रहा।
नव वर्ष पर श्याम बाबा के चरणों में शीश नवाकर भक्तों ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।





