Agra : नव वर्ष पर श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड, फूल बंगला व भव्य विद्युत सज्जा

मनोहर समाचार, आगरा। नव वर्ष के पावन अवसर पर छलेसर रोड स्थित श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से परिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, विशेष विद्युत सज्जा एवं आकर्षक फूल बंगला भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा।

मंदिर के संस्थापक हरिमोहन गर्ग ने बताया कि “भजन गायक पंडित मनीष शर्मा द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का भावपूर्ण पाठ किया गया, जिससे पूरा वातावरण राममय हो उठा। प्रभु श्रीराम के नाम की गूंज के बीच भक्त भाव-विभोर होकर भक्ति रस में डूबे रहे।”
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री बेबी रानी मौर्या, उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग एवं चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग परिषद के अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अतिथियों ने मंदिर की भव्य सज्जा की सराहना करते हुए सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
नव वर्ष के अवसर पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। मंदिर में दर्शन हेतु हाइवे तक लंबी कतारें लगी रहीं, फिर भी भक्त धैर्यपूर्वक प्रभु गणपति और श्रीहनुमान जी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते रहे। इस अवसर पर अभिनव मौर्या, डॉ. सुशील गुप्ता, सुनील विकल, सिद्धार्थ गर्ग आदि उपस्थित रहे।





