धर्म

Govardhan : स्वर्ण शंख से गोविंद अभिषेक, दुग्ध धाराओं संग विराट परिक्रमा ने रचा भक्तिरस

श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार के छप्पन भोग महोत्सव के प्रथम दिवस गोवर्धन धाम में उतरा भक्ति का अमृत

श्री गिरिराज जी छप्पन भोग महोत्सव में गूंजे जयकारे, गोवर्धन धाम बना भक्ति का महासागर

मनोहर समाचार, आगरा। श्री गिरिराज जी सेवा मंडल, आगरा द्वारा आयोजित दिव्य छप्पन भोग महोत्सव के प्रथम दिवस गोवर्धन धाम में भक्ति, श्रद्धा और अलौकिक आस्था का अनुपम दृश्य साकार हो उठा। रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्वर्ण जड़ित शंख से भव्य गोविंद अभिषेक तथा उसके पश्चात दुग्ध धाराओं संग विराट परिक्रमा का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

प्रातःकाल हरिओम महाराज के पावन सानिध्य में 11 ब्राह्मणों द्वारा गोविंद अभिषेक संपन्न हुआ। स्वर्ण जड़ित शंख से अभिषेक करते समय दुग्ध की सप्तधाराएं, 21 प्रकार के रस, गोवर्धन धाम के विभिन्न कुंडों का जल, पंचामृत, केसर जल एवं सुगंधित इत्र अर्पित किए गए। “जय गिरिराज महाराज” और “गोविंद गोपाल की जय” के उद्घोष के साथ संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।

अभिषेक उपरांत प्रभु को माखन-मिश्री, तुलसी दल सहित विशेष भोग अर्पित किया गया। इस दिव्य क्षण के साक्षी बने श्रद्धालुओं ने स्वयं को गौलोक की अनुभूति में डूबा हुआ पाया। इसके पश्चात दुग्ध धाराओं के साथ विराट परिक्रमा का शुभारंभ विधि-विधान से पूजन कर किया गया। परिक्रमा का शुभारंभ संस्थापक नितेश अग्रवाल, सह-संस्थापक मयंक अग्रवाल, संरक्षक महंत कपिल नागर, अध्यक्ष अजय सिंघल, महामंत्री विजय अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष विशाल बंसल ने संयुक्त रूप से पूजन कर किया।

परिक्रमा में गिरिराज महाराज डोले पर विराजमान रहे, जिसे भक्तों ने हाथों से खींचा। चांदी के पात्र से गिरिराज जी पर निरंतर दुग्ध धाराएं अर्पित की जाती रहीं। बैंड-बाजों, भजन मंडलियों और श्रद्धालुओं के जयघोषों के साथ पूरी परिक्रमा मार्ग भक्ति के रंग में रंग गया। भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को नृत्य और कीर्तन के माध्यम से भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर संस्थापक नितेश अग्रवाल ने कहा कि “गोविंद अभिषेक और विराट परिक्रमा गिरिराज महाराज की सेवा का सर्वोच्च स्वरूप हैं, जिनसे भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रभु कृपा की अनुभूति होती है।”
सह-संस्थापक मयंक अग्रवाल ने कहा कि “इस परिक्रमा में प्रत्येक कदम भक्ति, सेवा और समर्पण का प्रतीक है।”
संरक्षक महंत कपिल नागर ने कहा कि “गोवर्धन धाम की परिक्रमा स्वयं में साधना है, जो भक्त को प्रभु से सीधे जोड़ती है।”

अध्यक्ष अजय सिंघल ने बताया कि “यह परिक्रमा छप्पन भोग महोत्सव का आध्यात्मिक केंद्र बिंदु है, जो पूरे आयोजन को दिव्यता प्रदान करती है।” गोविंद अभिषेक एवं विराट परिक्रमा के साथ श्री गिरिराज जी छप्पन भोग महोत्सव ने भक्ति की नई ऊंचाइयों को स्पर्श किया। गोवर्धन धाम देर तक भजन, कीर्तन और जयकारों से गूंजता रहा और श्रद्धालु गिरिराज महाराज की कृपा में डूबे दिखाई दिए। परिक्रमा संयोजक अमित पाराशर, अजय सिंघल, अमित अग्रवाल रहे।

सोमवार को सजेगा वैकुंठ लोक का दिव्य दृश्य
संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि “सोमवार को महोत्सव अपने चरम आध्यात्मिक वैभव को प्राप्त करेगा। विशेष स्पेशल इफेक्ट्स के माध्यम से वैकुंठ लोक की भव्य झांकी सजाई जाएगी, जिसमें ठाकुर जी चलते हुए बादलों, गरजती बिजली और दिव्य प्रकाश के बीच साक्षात् दर्शन देंगे। यह दृश्य श्रद्धालुओं को वैकुंठ लोक की अनुभूति कराएगा। इस अवसर पर प्रभु को दिव्य छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे तथा हजारों श्रद्धालुओं के लिए महा प्रसादी की व्यवस्था की गई है। सायंकाल भजन संध्या में सुमधुर भजनों की अमृतवर्षा होगी, ठाकुर जी को चांदी के पात्र में अमृतुल्य दुग्ध अर्पित होगा और अंत में शयन आरती के साथ इस भव्य, भक्तिमय महोत्सव का भावपूर्ण समापन किया जाएगा।”

ये रहे उपस्थित
आयोजन में महामंत्री विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल बंसल, संयोजक अंकुर अग्रवाल, विकास वर्मा, पुनीत अग्रवाल, मयंक जैन, नीरज मित्तल, गिरीश खंदौली, कुलभूषण गुप्ता राम भाई, विकास गोयल, पंकज अग्रवाल, नीरज मित्तल, विकास जैन, संतोष मित्तल, बालमुकुंद, गौरव दीक्षित, रवि गोयल, आशी अग्रवाल शिवानी अग्रवाल अनीता अग्रवाल रुचि बंसल, कल्पना जैन, साक्षी जैन, ज्योति मित्तल, नंदिनी पाराशर, सीता अग्रवाल, मधु गोयल, विजय अग्रवाल, निशा गर्ग, रिंकू वर्मा, जितेंद्र शर्मा, मनीष गर्ग, दीपक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विमल फतेहपुरिया, नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button