Agra : स्वस्थ शरीर, प्रसन्न मन का संदेश: लायंस क्लब आकाश की आम सभा में स्वास्थ्य जागरूकता

मनोहर समाचार, आगरा। लायंस क्लब आकाश द्वारा शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल रेडिसन में आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अनिल वाष्र्णेय, सचिव अनुराधा गुप्ता, कोषाध्यक्ष जसविंदर सिंह, रीजन चेयरपर्सन संजय गुप्ता, जोन चेयरपर्सन संजीव गुप्ता एवं कोऑर्डिनेटर मनोज गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
आम सभा का मुख्य विषय “स्वस्थ जीवन के साथ सर्दियों का आनंद” रहा। इस अवसर पर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विनीत पाठक ने सर्दियों के मौसम में जोड़ों के दर्द की बढ़ती समस्या पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “ठंड के मौसम में नियमित व्यायाम, शरीर को गर्म रखना, संतुलित आहार एवं समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने से जोड़ों के दर्द से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है।” उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी।

वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनु पाठक ने महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मासिक धर्म संबंधी परेशानियां, मूड स्विंग्स तथा मेनोपॉज के दौरान विशेष देखभाल जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए बताया कि “इस समय महिलाओं को संतुलित आहार, मानसिक शांति और नियमित स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान देना चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विशेषज्ञों से प्रश्न भी पूछे, जिनका उन्होंने सरल और उपयोगी ढंग से समाधान किया। आम सभा में सुनील शर्मा, पवन पैंगोरिया, प्रमोद गर्ग, दिलीप मित्तल, दाऊ दयाल गुप्ता, संजय अग्रवाल, ब्रजराज सिंह, राजेश चतुर्वेदी, सतीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।





