शिक्षा

Agra : सूरसदन सभागार में एकजुट दिखे लोधी राजपूत क्षत्रिय समाज के सैकड़ों गणमान्य जन

लोधी क्षत्रिय इम्पलाइज एसोसिएशन ने आठवें प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 450 से अधिक प्रतिभाओं का किया अभिनंदन

मनोहर समाचार, आगरा। लोधी क्षत्रिय इम्पलाइज एसोसिएशन (लक्ष्य) आगरा द्वारा गुरुवार को सूरसदन सभागार में आयोजित आठवें प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 450 से अधिक प्रतिभाओं का भाव भरा अभिनंदन किया गया। इस दौरान आगरा और बाहर से पधारे लोधी राजपूत क्षत्रिय समाज के सैकड़ों गणमान्य जनों की एकजुटता ने समाज को नया उत्साह प्रदान किया। इससे पूर्व आगरा इकाई के अध्यक्ष और समारोह संयोजक इंजी. किशोरी सिंह राजपूत और विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. बनवारी लाल सिंह लोधी ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया।

इस दौरान इंडो तिब्बत फोर्स से रिटायर्ड आईजी केपी सिंह, रसद एवं खाद्य विभाग के महानिदेशक केपी सिंह, बरेली विकास प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक अजय कुमार सिंह, मिलिट्री सर्विसेज के पूर्व मुख्य अभियंता इंजी. चैतन्य देव, आईआईटी उत्तर प्रदेश के अपर निदेशक मानपाल सिंह, समाज कल्याण विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजी. मुनिवीर सिंह और सूडा की पूर्व परियोजना निदेशक अंजू सिंह भी प्रमुख रूप से मंच पर मौजूद रहीं।

समाज के आइकॉन के रूप में मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 343 मेधावी छात्र-छात्राओं, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 15 खिलाड़ियों, राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्राप्त करने वाले 35 कर्मचारी एवं अधिकारियों, विभिन्न पदों पर प्रोन्नति प्राप्त करने वाले 06 अधिकारियों, विभिन्न विभागों एवं पदों से सेवानिवृत्त होने वाले 18 अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित 450 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनको हार्दिक बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष प्रदान किया।

इस अवसर पर समारोह संयोजक एवं आगरा इकाई के अध्यक्ष इंजी. किशोरी सिंह राजपूत ने सम्मानित प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा- ” रख तू राह में दो चार ही कदम मगर जरा तबीयत से, फिर देख मंजिल खुद ब खुद चल कर तेरे पास आएगी। ऐ हालत को रोने वाले यह मत भूल, तेरी मेहनत ही तेरी तकदीर बदल पाएगी..

उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि लोधी समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा आगरा में समाज को एकजुट करने, जाग्रत करने, समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित व सम्मानित करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, कुरीतियों के विरुद्ध अभियान चलाने और समाज के गौरवशाली इतिहास का प्रचार प्रसार करने के लिए यह संगठन बनाया गया है जो पिछले आठ वर्षों से लगातार अपने उद्देश्य को साकार कर रहा है।

इस दौरान महावीर सिंह वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चाँद लगा दिए। सतीश राजपूत के संपादन में प्रकाशित वार्षिक पत्रिका लक्ष्य संदेश का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सतीश राजपूत ने किया। महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने विगत वर्ष का लेखा-जोखा सामने रखा। संरक्षक इंजी. रतिराम वर्मा, इंजी. आरपी सिंह, आरडी सिंह नरवरिया, कोषाध्यक्ष सोवरन सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश राजपूत, डॉ. एके सिंह, अंकेक्षक वीपी सिंह, तहसील किरावली अध्यक्ष सोहन लाल, प्रचार मंत्री महावीर सिंह वर्मा, वरिष्ठ सदस्य कोमल सिंह राजपूत, पूर्व पार्षद मोहन सिंह लोधी, डॉ. भानु प्रताप सिंह, कलुआ राम, भोले जी, पृथ्वीराज लोधी और नेत्रपाल सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को अवश्य पढ़ाओ
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बच्चों को व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के साथ दृढ संकल्प और मेहनत करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करने का संदेश दिया गया वहीं माता-पिता से कहा गया कि एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को अवश्य पढ़ाओ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button