Agra : प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस उत्सव बना आनंद, संगीत और संस्कारों का संगम

मनोहर समाचार, आगरा। प्रेम, शांति और उल्लास का संदेश देने वाला क्रिसमस पर्व 24 दिसंबर को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के एस्ट्रोडोम में आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अदिता अग्रवाल द्वारा जागरूकता भाषण दिया गया। क्रिसमस को मुख्य विषय बनाते हुए क्रिसमस डे पर भाषण के बाद विद्यार्थियों द्वारा नेटीविटी प्ले का मंचन किया गया, जिसने प्रभु यीशु के जन्म का संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
कक्षा एक के विद्यार्थियों द्वारा “Joy to the World” नृत्य प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के कॉयर द्वारा क्रिसमस कैरोल के साथ सांता क्लॉज का आगमन हुआ, जिसके साथ ‘जिंगल बेल्स’ एवं ‘मेरी क्रिसमस’ गीतों पर बच्चों ने आनंदपूर्वक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे स्कूल बैंड, सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रस्तुतियाँ, समूह गायन, जूनियर व सीनियर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा आयोजित किए गए। साथ ही जिला योगासन में किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं उद्भव इंटरनेशनल ग्रुप डांस प्रतियोगिता ने दर्शकों की विशेष प्रशंसा प्राप्त की।
विभिन्न उपलब्धियों के लिए तीन चरणों में प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जिसमें प्रथम चरण में 48, द्वितीय चरण में 42 एवं तृतीय चरण में 40 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक द्वारा विद्यार्थियों की उपलब्धियों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए आशीष प्रदान किया गया। उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएंँ दीं। डिप्टी-हेड गर्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।





