Agra : संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ में ध्रुव चरित्र व सती प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन

मनोहर समाचार, आगरा। ग्राम नैनाना ब्राह्मण स्थित राजीव गार्डन कॉलोनी, सेवला में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक चेतना के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। श्रीमद्भागवत कथा का भावपूर्ण वाचन प्रसिद्ध कथा व्यास श्री श्री 108 बाबा धर्मदास जी महाराज के पावन मुखारविंद से किया जा रहा है।

कथा के दौरान बाबा धर्मदास जी महाराज ने ध्रुव चरित्र का अत्यंत मार्मिक वर्णन करते हुए बताया कि “किस प्रकार अल्पायु में ध्रुव ने कठोर तपस्या कर भगवान विष्णु को प्राप्त किया।” उन्होंने कहा कि “सच्ची श्रद्धा, दृढ़ निश्चय और भक्ति से असंभव भी संभव हो जाता है।” ध्रुव चरित्र सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
कथा में सती प्रसंग का भी भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसमें माता सती के त्याग, आत्मसम्मान और शिव भक्ति का गूढ़ संदेश दिया गया। कथा व्यास ने बताया कि “अहंकार और अपमान से दूर रहकर भक्ति व संयम के मार्ग पर चलना ही जीवन का परम लक्ष्य है।” इस प्रसंग को सुनकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं।

आयोजन 22 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका समापन पूर्ण भंडारे के साथ होगा। कथा का आयोजन शिव शंकर कुशवाहा एवं समस्त भक्तगणो द्वारा किया जा रहा है, जबकि परीक्षित बनवारी लाल एवं उर्मिला देवी पूरे श्रद्धा भाव एवं भक्ति निष्ठा के साथ इस पावन आयोजन को संपन्न करा रहे हैं। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक श्रद्धापूर्वक की जा रही है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं एवं श्रद्धालु भक्त कथा श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में भक्ति, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का विशेष वातावरण बना हुआ है। आयोजन समिति ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है कि वे इस पावन श्रीमद्भागवत कथा में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी श्याम भोजवानी, राजकुमार मिश्रा, ज्योति, निखिल, चिरंजीव, मीना,देवी,मंगल सिह,रवीना आदि मौजूद रहे।





