Agra : सेंट पॉल चर्च कॉलेज में आयोजित हुआ क्रिसमस समारोह में ‘नेटिविटी प्ले’

मनोहर समाचार, आगरा। सेंट पॉल’ चर्च कॉलेज ऑडिटोरियम में क्रिसमस समारोह के अंतर्गत नेटिविटी प्ले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभु यीशु के जन्म की बड़ी ही मनोहारी नाटक प्रस्तुति का मंचन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई जीवंत प्रस्तुति की अभिव्यक्ति ने उपस्थित समूह को सम्मोहित कर दिया। नाट्य प्रस्तुति मदर मेरी और पिता जोसेफ के चरित्र को परिलक्षित करती हुई आरंभ हुई। नाटक के माध्यम से प्रेम और सौहार्द के भाव में निहित संदेश देने का प्रयास किया गया कि ईश्वर हमें वही देते हैं, जो हमारे हित में होता है। पिता जोसेफ और मदर मेरी के लुभावने चित्रों में किंग हेरड के चरित्र को भी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में जीवंत कर दिया। जहां उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से सभी छात्र और छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए अभिनंदन किया।

इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि मोस्ट रेवहेरंड बिशप का आगरा डायसिस विजय कुमार नायक और फर्स्ट लेडी ऑफ आगरा डायसिस मृणालिनी नायक को बुके देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की और नेटिविटी प्ले के औचित्य पर प्रकाश डाला।

समारोह में विशेष रूप से पूर्व बिशप आगरा डायसिस राइट रेव्हेरंड, डॉक्टर प्रेम प्रकाश हाबिल, मर्सी हाबिल, विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर अविनाश चंद्र और श्वेता चंद्र भी उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन विद्यालय की मुख्य प्रशासनिका हाबिल ने किया। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य पॉल हाबिल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा यह एक टीम वर्क है, जिसमें सभी विद्यालय परिवार ने सहयोग किया है।





