स्वास्थ्य

Agra : जेसीकॉन-2025 में वृद्धावस्था की समस्याओं संग खुशहाल एंडिंग ईयर्स टू लाइफ पर होगी चर्चा

जीरिएट्रिक सोसायटी ऑफ इंडिया की 38वीं वार्षिक कार्यशाला में देश विदेश के 500 से अधिक विशेषज्ञ जुटेंगे

-वृद्धावस्था की समस्याओं, बीमारियों के कारण और निवारण पर होगा मंथन

मनोहर समाचार, आगरा। वृद्धावस्था की स्वास्थ्य सम्बंधी अपनी अलग समस्याएं हैं। जीवन के अंतिम पड़ाव को मानसिक और शारीरिक रूप से कैसे स्वस्थ बनाएं रखें, इस विषय पर चर्चा के लिए आगरा शहर में देश विदेश के 500 से अधिक विशेषज्ञ एकत्र होंगे। वृद्धावस्था की बीमारियों, (डिमेंशिया, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्मोन सम्बंधी, वैक्सीनेशन, श्वास व न्यूरो सम्बंधी, अस्थना, थॉयरॉयड आदि) समस्याओं के कारण और निवारण पर मंथन करेंगे, जिससे निरोगी वृद्धावस्था को लोग न सिर्फ इंजॉय करें बल्कि देश के विकास और स्वास्थ सम्बंधी संसाधनों में भी सहयोग हो सके।

यह जानकारी होटल क्लार्क शिराज में जेसीकॉन 2025 कार्यशाला के आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील बंसल ने बताया कि “जीरिएट्रिक सोसायटी ऑफ इंडिया की 38वीं वार्षिक कार्यशाला 12-14 दिसम्बर तक फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्क में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला की थीम न केवल आयु वरन खुशहाल दीर्घायु (एंडिंग ईयर्स टू लाइफ) रहेगी। कार्यशाला का शुभारम्भ उप्र के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय 13 दिसम्बर को करेंगे। अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. जीके हाजरा करेंगे व एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में देश के लगभग 75 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी जीरिएट्रिक कोर्स की प्रैक्टीकल ट्रैनिंग के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे। कार्यशाला में पांच साइंटिफिक सेशन के अलावा ओरेशन व चार वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी। 12 दिसम्बर को सोसायटी की सारकोपीडिया (मांसपेशियों की कमजोरी) की इंडियन गाइड लाइन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ व सचिव डॉ.ओपी शर्मा जारी करेंगे। कार्यशाला में प्रतिनिधियों के लिए उप्र मेडिकल काउंसिल ने 6 क्रेडिट घंटे प्रदान किए हैं।”

आमंत्रण पत्र का विमोचन डॉ. एके गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यशाला के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ ने की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव डॉ. कैलाश विश्वानी, चेयरमैन डॉ. प्रभात अग्रवाल, साइंटिफिक सचिव डॉ. आशीष गौतम, संयुक्त सचिव डॉ. निखिल पुरसनानी, डॉ. प्रशान्त प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button