धर्म

Agra : “साईं चरण पादुकाओं की दिव्य विदाई, आस्था के सागर में डूबा रहा आगरा”

पुनीत खुराना के भजनों से गूंज उठा द रमाना ग्रांड, श्रद्धालुओं के नेत्र विदाई में सजल

-साईं चरण पादुका दर्शन महोत्सव का भावपूर्ण समापन

मनोहर समाचार, आगरा। प्रताप पुरा स्थित द रमाना ग्रांड में पिछले दो दिनों से साईं भक्ति का जो अलौकिक प्रवाह उमड़ रहा था, उसने पूरे शहर को दिव्यता से सराबोर कर दिया। शिरडी से पधारी पावन साईं चरण पादुकाओं की उपस्थिति ने वातावरण में ऐसी आध्यात्मिक ऊर्जा भर दी कि हर आगंतुक भक्त भाव-विभोर हो उठा। भजनों की मधुर ध्वनि, भक्तों की आस्था, और चरण पादुकाओं के दर्शन का अनुपम सौभाग्य—सब मिलकर आगरा को साईं भक्ति के अद्वितीय उत्सव का साक्षी बना गए। समापन क्षणों में जब पादुकाएं आगे की यात्रा को रवाना हुईं, तो परिसर भावनाओं से भर उठा और श्रद्धालुओं की आँखें स्वयं ही सजल हो गईं। दो दिवसीय साईं चरण पादुका दर्शन महोत्सव का समापन सोमवार को अद्भुत और भक्तिमय वातावरण में हुआ।

महोत्सव के अंतिम सत्र में डीसीपी पश्चिम जोन अतुल शर्मा, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, डीआईजी शैलेश पांडे, डीजी आरपीएफ सेवानिवृत्त अरुण कुमार, श्री साईं संस्थान विश्वस्तव्यवस्था शिरडी के सीईओ दीपक मोहन, आईआरएस आदित्य प्रकाश भारद्वाज, पूर्व विधायक महेश गोयल, राजीव जोशी, राहुल चतुर्वेदी विशेष रूप से दर्शन करने पहुंचे। सभी ने चरण पादुकाओं के समक्ष आस्था से शीष नवाया और शांति, सद्भाव एवं जनकल्याण की कामना की। उनके आगमन से भक्तों में हर्ष और उत्साह और बढ़ गया।

पुनीत खुराना के साईं भजनों ने बांधा आध्यात्मिक रंग
समापन का सबसे भावपूर्ण क्षण था भजन गायक पुनीत खुराना की भजन संध्या। उनकी सुरीली भक्ति-स्वर लहरियों—“साईं दा दरबार निराला,” “तेरी लीला अपरंपार,” “साईं मेरे मन बस जाए”—ने संपूर्ण वातावरण को महाशांत, दिव्य और भावात्मक बना दिया।
भक्तों ने हाथ जोड़कर, दीपक जलाकर और ‘साईं राम’ के जयकारों के साथ अपने मन को साईं भाव में भिगो दिया।

विदाई के क्षणों में छलके भाव
जब साईं चरण पादुका अपनी आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करने लगीं, तो माहौल भावुक हो उठा। श्रद्धालुओं की आँखें नम हो गईं। किसी ने साईं बाबा का स्मरण किया, किसी ने मनोकामना के पूरे होने की बात कही—और कई भक्तों ने हाथ जोड़ विदाई देते हुए कहा कि इस दिव्य दर्शन को वे आजीवन स्मरण रखेंगे।

समिति ने जताया आभार
संयोजक अशोक रैना और अध्यक्ष नितिन कोहली
ने सभी भक्तों, अतिथियों, भक्त-सेवकों और प्रशासनिक अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कहा कि यह आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि साईं प्रेम का उत्सव था, जिसे हर भक्त ने अपनी श्रद्धा से सफल बनाया।
स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता और राजेश गोयल ने कहा कि इस दो दिवसीय महोत्सव ने आगरा में साईं भक्ति का एक नया अध्याय लिख दिया। साईं चरण पादुकाओं की दिव्य उपस्थिति ने हर भक्त को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

ये रहे उपस्थित
आयोजन में अंकिता दुबे, महामंत्री संजय सत्यदेव, सुरेंद्र चौधरी, मोहित यादव, गिरीश तलवार, द्वारिका नाथ गुंबर, राजीव पोद्दार, दिलीप गुप्ता, दीपा गुरनानी, विकास खन्ना, दीपक गुप्ता, लटूरी सिंह यादव, पवन अग्रवाल, दीपक बत्रा, रवि शर्मा, राजीव गुप्ता, बी.के. परिहार, दिनेश गुप्ता, सौरभ पाठक, राहुल शाक्य, चिराग गुरनानी, सचिन मित्तल, दीपक रेड्डी, महेश भास्कर, रोहित गोयल, करण रोहिraa, संजय अग्रवाल, कुणाल, रंजना राणा, ममता सिंघल, राकेश शर्मा, डिंपल गंभीर, मोहन सैनी, प्रवीण साहनी, हार्दिक गोयल, पुनीत टंडन, एल.एस. बघेल, विकास गंभीर, गुरचरण सिंह, राकेश गौतम, पवन अग्रवाल, गिरिराज बघेल, आकाश गौतम, विजय जेठी, अंकुर महाजन, मनीष खट्टरमल, अभिसार गुप्ता, वीनू मदान, महंत राजेंद्र शुक्ला, अनूप गुप्ता आदि सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button