राज्य

Agra : 26वां वार्षिक अधिवेशन 21 दिसंबर को ग्राण्ड माक्विस में, आमंत्रण पत्र का हुआ भव्य विमोचन

‘आरोही–2026’ : नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ता माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब

मनोहर समाचार, आगरा। माथुर वैश्य समाज की एकता, संगठन तथा सेवा कार्यों की ऊँचाइयों को एक मंच पर प्रदर्शित करने वाला माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब अपने 26वें भव्य वार्षिक अधिवेशन ‘आरोही–2026’ का आयोजन 21 दिसंबर, रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित ग्राण्ड माक्विस, आगरा में प्रातः 10 बजे से करने जा रहा है। बुधवार को पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य सभागार में आयोजित समारोह में अधिवेशन के आमंत्रण पत्र का भव्य विमोचन वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति बाबू रोशनलाल गुप्ता के करकमलों द्वारा किया गया।

क्लब के गवर्नर प्रथम अशोक कुमार गुप्ता ने क्लब की उद्देशपरक गतिविधियों और अधिवेशन की प्रमुख रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि “आरोही–2026 समाज के उत्थान, सेवा, सहयोग और संगठन की नई ऊँचाइयों को छूने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी आगरा नगर निगम की मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. रचना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति बाबू रोशनलाल गुप्ता और समाजसेवी सुरेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति रहेगी। अधिवेशन को दिशा देने हेतु मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ‘मामा’ मंच की शोभा बढ़ाएँगे। अधिवेशन चेयरमैन आशा विनोद सर्राफ तथा सह-अधिवेशन चेयरमैन अंजना लक्ष्मीकान्त गुप्ता कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। क्लब की पीआरओ नीरा दिनेश गुप्ता ने बताया कि अधिवेशन का मंच वर्तमान गवर्नर रीता अलंकार एवं वर्ष 2026 के गवर्नर अशोक गुप्ता की उपस्थिति से सुसज्जित होगा।”

अधिवेशन सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि “इस बार का वार्षिक सम्मेलन अपने आप में ऐतिहासिक होने जा रहा है। देशभर के 70 क्लबों से करीब 1200 प्रतिनिधि अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और पीआरओ सहित इसमें भाग लेंगे।”

गवर्नर द्वितीय पीएन गुप्ता ने कहा कि “अधिवेशन में वर्षभर किए गए सेवा कार्यों, जनहित कार्यक्रमों एवं समाजसेवा की उपलब्धियों का मूल्यांकन किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ क्लबों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2026 की कार्ययोजना पर भी व्यापक मंथन होगा।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु चार्टर गवर्नर वी.एन. गुप्ता, तथा क्लब के सभी भूतपूर्व गवर्नर राकेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता पालू, एमएन गुप्ता, मनीष अलंकार, नीरज गुप्ता, दिवाकर नाथ गुप्ता, उमाशंकर बालाजी, शंकर गुप्ता आदि की विशेष उपस्थिति रहेगी, जो युवा पीढ़ी को सामाजिक नेतृत्व के नए आयाम प्रदान करेगी।”

अधिवेशन की सफलता हेतु 10 समितियों का गठन
अधिवेशन को व्यवस्थित, आकर्षक एवं सफल बनाने के लिए लगभग 10 समितियों पंजीयन समिति, स्वागत समिति, आवास समिति, मंच व्यवस्था समिति, स्वल्पाहार एवं भोजन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, उपहार वितरण समिति तथा चिकित्सा समिति—का गठन किया गया है।

विमोचन समारोह में इनकी रही उपस्थिति
आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में चार्टर गवर्नर बीएन गुप्ता, पूर्व गवर्नर राकेश गुप्ता, गवर्नर द्वितीय पीएन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता, विनय गुप्ता, वीरू गुप्ता, राधा गुप्ता, रीता गुप्ता, सीए विनोद गुप्ता, संजय गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, स्वाति, संध्या सहित समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button