Agra : कड़ाके की ठंड में ‘सेवा आगरा’ बनी सहारा
विकल चौक पर 100 से अधिक ज़रूरतमंद महिलाओं को बांटे गए कंबल

मनोहर समाचार, आगरा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए, समाजसेवी संस्था ‘सेवा आगरा’ ने ज़रूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। विकल चौक स्थित फाउंटेन पार्क में एक विशेष कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान, 100 से भी अधिक ज़रूरतमंद महिलाओं को गर्म कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें भीषण सर्दी से बचाव मिल सके।

सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष और पार्षद मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’ और सुमन गोयल ने इस पहल के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि “सर्दी के मौसम में अक्सर ऐसे गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग होते हैं, जिनके पास रजाई या कंबल नहीं होते। ठंड के कारण ऐसे लोग जल्दी ही बीमार पड़ जाते हैं।”

संस्था का उद्देश्य है कि “इन सर्द रातों में कोई भी व्यक्ति सर्दी की चपेट में आकर परेशान न हो। सेवा आगरा ने यह सुनिश्चित करने के लिए 100 से अधिक लोगों को ये कंबल भेंट किए, ताकि वे चैन से रात गुज़ार सकें और ठंड से सुरक्षित रहें। यह पहल समाज के कमज़ोर वर्ग के प्रति मानवीय संवेदनशीलता का एक बेहतरीन उदाहरण है।”
कार्यक्रम में हरिओम गोयल, कुमकुम उपाध्याय, मीरा कुशवाहा, मयंक खंडेलवाल, अनामिका कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।





