
मनोहर समाचार, आगरा। दयालबाग स्थित सरलाबाग श्रीराम- हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन 151 कलश की विराट, भव्य यात्रा निकाली गई। कथा के मुख्य यजमान समीर अग्रवाल श्रीमद् भागवत लेकर कलश यात्रा में चल रहे थे। वहीं मुख्य कलश धात्री गार्गी अग्रवाल सहित सैकड़ो महिलाओं ने कलश धारण कर पीत वस्त्र में शोभायात्रा निकाली।

शोभा यात्रा के प्रारंभ में ढोल नगाड़े के बाद आजाद बैंड श्याम धुन की लहरिया बिखरता हुआ चल रहा था। वहीं अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा का शुभारंभ सुरेश चंद्र गर्ग”तपन ग्रुप” अनूप अग्रवाल, पार्षद भारत भरत शर्मा द्वारा पीतध्वज फहराकर किया गया।

शोभा यात्रा में अग्रवाल संगठन दयालबाग के अध्यक्ष कुलवंत मित्तल, महामंत्री राजीव खेमका, उपाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, नितिन बंसल, निखिल अग्रवाल, गौरव गोयल, जयेश अग्रवाल, जितेंद्र जैन, संजय फाइबर, सुनील बंसल, व्यवस्था संभाल रहे थे, वहीं कलश यात्रा में श्रीमती आशा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, बबीता मित्तल, सुमन खेमका, क्षमा गोयल, प्रिया अग्रवाल, संध्या गर्ग, आदि की विशेष उपस्थिति रही।





