Agra : भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने आयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

मनोहर समाचार, आगरा। भारत विकास परिषद आगरा संस्कार शाखा द्वारा बाबा केशव दास सरस्वती शिशु मंदिर कृष्णा बाग कॉलोनी, दयालबाग, आगरा पर बच्चों के मानसिक विकास एवं व्यक्तित्व निखार हेतु निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा के सुप्रसिद्ध उद्योगपति रामशरण मित्तल उपस्थित रहे।

उन्होंने स्कूल में बन रहे कमरों का फर्श आदि काम में निर्माण सहयोग हेतु चैरिटेबल संस्था मुकेश मित्तल वेलफेयर फाउंडेशन” द्वारा बनवाने की घोषणा की। बाबा केशवदास सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष केशव दत्त गुप्ता ने स्कूल के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। संस्कार शाखा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल (पोली भाई) ने सभी आगुंतको का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष जितेंद्र बंसल ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रायोजक राम प्रकाश गुप्ता और राधा गुप्ता द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री व अध्यापिकाओं को गर्म वस्त्र प्रदान किए।

कार्यक्रम में यूडी शर्मा, अनिल अग्रवाल, विजयमोहन, विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश ने कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम समापन पर सभी बच्चों को भोजन प्रसादी का भी आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रशांत अग्रवाल ने किया।





