Agra : भव्य और दिव्य रूप से मनाया गया श्री दाऊजी महाराज जी का वार्षिकोत्सव

मनोहर समाचार, आगरा। कचौड़ा बाज़ार, बेलनगंज स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर में दाऊजी महाराज जी का वार्षिकोत्सव बड़े ही श्रद्धा, सत्कार और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जो देर रात तक निरंतर चलता रहा। पूरे दिन मंदिर परिसर भक्ति, आस्था और दिव्य प्रभा से आलोकित रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचारण और विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद भक्तिमय भजन-कीर्तन ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। मंदिर को भव्य फूलों की सजावट से सजाया गया। जहाँ भक्तों के लिए माखन-मिश्री प्रसाद के स्टॉल सहित विभिन्न धार्मिक व्यवस्थाएँ भी की गई।
दाऊजी महाराज जी के चरणों में श्रद्धा अर्पित करने के लिए सभी आयु वर्ग के श्रद्धालु पूरे दिन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आरती के दौरान उपस्थित जनसमूह द्वारा किए गए जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा, देर रात तक चले इस पावन उत्सव में भक्तिभाव की अनोखी छटा देखने को मिली।
दाऊजी महाराज जी के इस वार्षिकोत्सव में भक्तों की भारी उपस्थिति ने यह प्रमाणित किया कि आज भी समाज में आस्था और भक्ति की निरंतरता उसी श्रद्धा के साथ जीवित है।
इस दौरान विनोद मिश्रा, वंशी भाई, कश्यप मिश्रा, जीतू पंडित महंत जी, समाजसेवी श्याम भोजवानी, देवग्या, चौ अखिल यादव, सागर शर्मा, राजू जैन, संजीव यादव, बबलू भाई, डग्गू, गौरव भदौरिया, सौरव भदौरिया, सौरव शर्मा, मोनू भाई, पंकज अग्रवाल, शिवम यादव, अंकित यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




