Agra : रोमांच के रंग, ऊर्जा की तरंग: प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हुआ विक्ट्री एडवेंचर

मनोहर समाचार, आगरा। ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक विकास विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का अभिन्न अंग है। इसी उद्देश्य को साकार करने हेतु प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में “विक्ट्री स्पोर्ट्स एडवेंचर एक्टिविटी” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस रोमांचकारी गतिविधि में नर्सरी से कक्षा 11वीं तक के 337 छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शारीरिक कौशल, आत्मविश्वास तथा टीमवर्क की भावना में अभिवृद्धि करना था।
इस रोमांचकारी गतिविधि का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता एवं प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने किया । उन्होंने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक संतुलन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं । ऐसी गतिविधियों से बच्चों में अनुशासन , टीमवर्क और आत्मविश्वास बढ़ता है।”

इस साहसिक एवं रोमांचकारी शिविर के विशेष आकर्षणों में जिप लाइन, कमांडो नेट, बर्मा ब्रिज, कमांडो क्रॉल, हॉप स्कॉच, टग ऑफ वॉर, लेज़र बीम, जॉर्ब रोलर, हैमस्टर व्हील, बॉडी जॉर्ब, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, डबल रोप ब्रिज, ट्रैम्पोलीन, हॉप रेस तथा बाउंसी गेम्स जैसी रोमांचकारी गतिविधियाँ शामिल रहीं।

विगत कई वर्षों से विद्यालय इस प्रकार के रोमांचकारी शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक करता आ रहा है। छात्रों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रत्येक गतिविधि में भाग लेकर अपनी फुर्ती, जोश ,एकाग्रता और साहस का परिचय दिया। आयोजन स्थल बच्चों की हँसी, उल्लास और ऊर्जा से गूँज उठा।
इस रोमांचकारी गतिविधि के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं सभी सहयोगी कर्मियों का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस रोमांचकारी शिविर की अपार सफलता को देखते हुए विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के रोमांचकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।





