राज्य

Agra : दो दिवसीय ‘श्रद्धांजलि नाट्य समारोह’ का आयोजन 6 व 7 दिसंबर को सूरसदन में

मनोहर समाचार, आगरा। नाट्य प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दो दिवसीय ‘श्रद्धांजलि नाट्य समारोह’ का आयोजन 6 व 7 दिसंबर को होगा, जिसके समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन किया गया। लंबे समय के विराम के पश्चात 23वाँ ‘श्रद्धांजलि नाट्य समारोह’ शहर में इस वर्ष पुनः आयोजित होने जा रहा है।

‘श्रद्धांजलि नाट्य समिति’ के अध्यक्ष उमेश अमल ने बताया कि “1982 से प्रारंभ हुआ यह समारोह 2003 तक 22 वर्ष आयोजित होकर अपरिहार्य कारणों से थम गया था। ‘श्रद्धांजलि नाट्य समारोह’ दिवंगत रंगकर्मियों की स्मृति में आयोजित होने वाला पूरे देश का एकमात्र ‘नाट्य समारोह’ है। यह नाट्य समारोह मात्र समारोह ही नहीं, बल्कि नगर की नाट्य गतिविधियों को बढ़ाने व निरंतरता प्रदान करने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। हर्ष का विषय है कि दिवंगत रंगकर्मियों को श्रद्धा सुमन के रूप में दो दिवसीय ‘श्रद्धांजलि नाट्य समारोह’ इस वर्ष दिनांक 6 एवं 7 दिसंबर 2025 को सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित होने जा रहा है।”

‘श्रद्धांजलि नाट्य समिति’ के सचिव विश्वनिधि मिश्र ने बताया कि “पूर्व की भाँति ही इस वर्ष भी आयोजित होने वाले नाट्य समारोह में एकांकी एवं पूर्णकालिक दोनों ही प्रकार के नाटकों के मंचन को शामिल किया गया है। 6 दिसंबर को अनुकृति रंगमंडल, कानपुर द्वारा ‘कोई एक रात’ तथा उत्तर प्रदेश कला मंच, आगरा द्वारा हबीब तनवीर कृत नाटक ‘चरन दास चोर’ का मंचन किया जाएगा।”

समिति के अंकेक्षक अजय दुबे के अनुसार “समारोह के दूसरे दिन 7 दिसंबर को दिल्ली की पैशेवर नाट्य संस्था ड्रामाटर्जी आर्टुर्स एण्ड कल्चर सोसायटी द्वारा मच्छिंद्र मोरे लिखित पूर्णकालिक नाटक ‘जानेमन’ का मंचन किया जाएगा।”

मीडिया प्रभारी श्री अनिल जैन के अनुसार “इस समारोह में प्रतिवर्ष नगर के एक वरिष्ठतम रंगकर्मी को उनके अतुलनीय योगदान हेतु सम्मानित करने की परंपरा रही है। इस वर्ष भी इस परंपरा का निर्वहन करते हुए 6 दिसंबर को नगर के एक वरिष्ठतम रंगसाथी को ‘रंग- पुरोधा’ सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है, जिनके नाम की घोषणा समारोह के दिन ही की जाएगी।”

समिति के उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना एवं राजीव सिंघल ने बताया कि “वरिष्ठ रंगकर्मी के सम्मान के साथ साथ पुनः प्रारंभ हो रहे इस नाट्य समारोह में नई कड़ी के रूप में रंगमंच के क्षेत्र में सक्रिय एवं उल्लेखनीय योगदान करने वाले एक युवा रंगकर्मी को ‘रंग प्रहरी’ सम्मान प्रदान किए जाने की परंपरा भी प्रारंभ हो रही है। यह सम्मान 7 दिसंबर को प्रदान किया जाएगा।”

समिति के कोषाध्यक्ष संदीप अरोड़ा एवं प्रचार सचिव उमाशंकर मिश्र के अनुसार “इस अवसर पर एक पत्रिका ‘अभिव्यक्ति’ का भी प्रकाशन किया जा रहा है, जो समारोह की स्मृतियों को सहेज कर रखेगी।” उपसचिव संजय चतुर्वेदी एवं नीरज अग्रवाल ने बताया कि “समारोह में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क है।”

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी ब्रजेश शर्मा, दीपक जैन, प्रमोद सारस्वत, पार्थोसेन, नीता तिवारी, सत्यव्रत मुदगल, चंद्रशेखर, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button