राज्य

Agra : बाबा वीर बुलाखी मंदिर पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

मनोहर समाचार, आगरा। बाबा वीर बुलाखी सेवा समिति रजिस्टर्ड द्वारा माता कालका बाबा वीर बुलाखी प्राचीन मंदिर हाथी घाट यमुना किनारे आगरा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदरणीय सम्मानित स्वर्गीय श्री गरीबदास भगत जी की 6वी पुण्यतिथी पर मंदिर के भक्तों का एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम एवं भंडारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल भगत जी ने की। कार्यक्रम का संचालन समिति के प्रबंधक चौ. संतोष डागौर ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत लाला भगत जी एवं भुल्ले नरवार जी ने मिलकर स्वर्गीय श्री गरीबदास भगत जी की तस्वीर पर साफा एवं माला पहनाकर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सेवा समिति के प्रबंधक चौधरी संतोष डागौर ने अपने विचारों में कहा कि “कार्यक्रम को करने का उद्देश्य सम्मानित स्वर्गीय गरीबदास भगत जी को याद करना एवं उनके विचारों को जनता तक पहुंचना है। हमेशा उन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाने का काम किया।”

कार्यक्रम में संतोष डागौर, एडवोकेट विमल कुमार, वरुण देशभक्त, लाल भगत जी, राजवीर प्रधान ,भूप सिंह भगत जी, कमल सिंह, डॉक्टर बबलू नरवार, मनीष कोमल, रंजीत भगत जी, राजू डागौर, निर्मल भगत जी, पवन भगत जी, बबलू भगत जी, बसंत वाल्मीकि, राकेश चौहान, दिलीप गहलोत, राजकुमार करेड़े, तनवीर खरे, राजू करोसिया, अनिल कुमार, राज चौधरी, विशाल चौधरी, प्रभात चौहान, अमित कुमार, शुभम कुमार, गजेंद्र सिंह, रोहित कुमार, अजय कुमार, घनश्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button