Agra : मोक्षदा एकादशी पर खाटू श्याम जी का स्वर्णिम अवतरण
जीवनी मंडी मंदिर में फूल बंगला श्रृंगार के दिव्य दर्शन

मनोहर समाचार, आगरा। मोक्ष प्रदान करने वाली मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तों को दिव्य फूल बंगला श्रृंगार के दुर्लभ दर्शन प्राप्त हुए। रंग-बिरंगे पुष्पों से सजे इस विशेष स्वरूप ने मानो स्वयं बाबा श्याम की कृपा का अवतरण करा दिया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं और “हारे के सहारे, श्याम हमारे” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि “मोक्षदा एकादशी पर श्रृंगार सेवा, राजभोग और संध्या भोग सेवा ट्रस्ट द्वारा विधिवत संपन्न की गईं। उन्होंने बताया कि पोशाक सेवा रेनू गुप्ता द्वारा और इत्र सेवा सचिन चाहर द्वारा समर्पित की गई, जिससे श्रृंगार का सौंदर्य और दिव्यता और भी निखर उठी।”

अध्यक्ष ने जानकारी दी कि 2 दिसंबर को बाबा की बारस की ज्योत के सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक दर्शन मंदिर के एसी हॉल में होंगे। जो भक्त अपने घर पर ज्योत नहीं जगा पाते, वे मंदिर में आकर इस दिव्य ज्योत के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बारिश की यह 40 वीं जोत होगी। लगातार 3 वर्ष से मंदिर में बाबा की बारस की ज्योत के दर्शन भक्तों द्वारा प्राप्त किए जाते हैं।

मोक्षदा एकादशी के इस पावन पर्व पर हुए भव्य श्रृंगार दर्शन ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया और पूरा मंदिर परिसर दिव्य ऊर्जा से आलोकित रहा। इस अवसर पर व्यवस्थाएं संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल आदि ने संभाली।





