Agra : साईं चरण पादुका दर्शन के दिव्य अवसर की ओर कदम, आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर हुआ विमोचित
श्री साईं चरण पादुका समिति 2025 द्वारा आगरा में किया जा पावन दर्शन का आयोजन

मनोहर समाचार, आगरा। 2018 के बाद आगरा एक बार फिर साक्षी बनेगा शिर्डी के साई बाबा के चरण पादुकाओं के दर्शन का। 9 और 10 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे इस पावन कार्यक्रम की रूपरेखा आमंत्रण पत्र के विमोचन के साथ साझा की गई। श्री साईं चरण पादुका समिति 2025 के सदस्यों द्वारा सोमवार को प्रतापपुरा स्थित द रमाना ग्रांड में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने आगामी 9–10 दिसम्बर 2025 को होने वाले दो दिवसीय आयोजन को लेकर अपनी भावनाएँ और योजनाएँ व्यक्त कीं।

संयोजक अशोक रैना और अध्यक्ष नितिन कोहली ने कहा कि “वर्ष 2018 में आगरा को साईं बाबा की चरण पादुका के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। अब 7 वर्ष बाद पुनः यह शुभ अवसर आगरा के भक्तों को प्राप्त होने जा रहा है।” उन्होंने बताया कि “श्री साईं बाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था शिरडी द्वारा देश के विभिन्न शहरों में श्री साईं चरण पादुका दर्शनाथ भ्रमण के लिए लेकर जा रहे हैं। इसी कड़ी में शिरडी से कुरुक्षेत्र होते हुए चरण पादुका 9 दिसंबर को आगरा में आएंगी। यहां यमुना एक्सप्रेसवे के अंतिम टोल से हम सड़क मार्ग के माध्यम से चरण पादुका वॉटर वर्क्स से बल्केश्वर चौराहे से होते हुए साईं धाम मंदिर कमला नगर से सीधे द रमाना ग्रांड लेकर आएंगे।”

स्वागत अध्यक्ष राजेश गोयल और महामंत्री संजय सत्यदेव ने बताया कि “9 दिसंबर को चरण पादुका दर्शन के साथ-साथ रात्रि 11 तक भंडारा एवं साईं भजन संध्या होगी। चरण पादुकाओं का पूजन गुरुजी चंद्रभानु सतपथी जी के कर कमल द्वारा होगा। भजन संध्या में देश की प्रसिद्ध भजन गायिका निधि कोहली, मोहन शर्मा, पुनीत खुराना, हरीश बलेचा, जागृति कोहली की प्रस्तुति रहेगी। साईं बाबा की कृपा से समिति हर वर्ष सेवा, भक्ति और समाज हित के भाव से कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि सभी साईं भक्त हमारे लिए परिवार समान हैं और हम उन्हें इस पावन अनुष्ठान में सादर आमंत्रित करते हैं।”

उपाध्यक्ष लटूरी सिंह और महिला विंग अध्यक्ष दीपा गुरनानी ने जानकारी दी “10 दिसंबर को मंगला आरती प्रातः 7 बजे होगी और उसके बाद 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चरण पादुका के दर्शन भी रहेंगे। तत्पश्चात चरण पादुका आगरा से अन्य शहर की ओर रवाना हो जाएंगी।सुरक्षा प्रभारी सचिन मित्तल ने बताया कि शिरडी से ही प्रशासनिक अधिकारी चरण पादुकाओं की सुरक्षा हेतु आएंगे। उनके साथ संस्थान के अन्य सदस्य भी होंगे।”
आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर उपाध्यक्ष दीपक बत्रा, बॉबी अलग, रविंद्र पाल सिंह, राहुल शाक्य, दीपक चौबे, हार्दिक गोयल, रविंद्र लोहिया आदि उपस्थित रहे।





