धर्म

Agra : दिव्य छप्पन भोग महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का हुआ भव्य विमोचन

सेवा–भक्ति से सराबोर होंगे सात दिवसीय कार्यक्रम, आगरा से गोवर्धन तक बहेगी श्री कृष्ण की भक्ति की अविरल धारा, स्वर्ण हंस रथ पर विराजमान होंगे ठाकुर जी, 20 फुट ऊंचा होगा रथ

-गिरिराज धरण की दिव्यता से आलोकित हुआ आगरा

मनोहर समाचार, आगरा। धर्म, भक्ति और परंपराओं की अविरल धारा से ओतप्रोत माहौल में श्री गिरिराज जी सेवा मंडल ‘परिवार’, आगरा ने आगामी दिव्य छप्पन भोग महोत्सव 2025 की औपचारिक शुरुआत कर दी। वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में आमंत्रण पत्रिका के भव्य विमोचन के साथ जैसे पूरा परिसर गिरिराज महाराज की कृपा से आलोकित हो उठा।

संस्थापक नितेश अग्रवाल, सह संस्थापक मयंक अग्रवाल, संरक्षक कपिल नागर, वीरेंद्र सिंघल और विजय अग्रवाल, अध्यक्ष अजय सिंघल, महामंत्री विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल बंसल, संयोजक पुनीत अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनोज गुप्ता और बालमुकुंद ने गिरिराज जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संस्थापक नितेश अग्रवाल ने कहा कि “गिरिराज महाराज की सेवा हमारा सौभाग्य है। इस वर्ष महोत्सव में भक्तों को दिव्य, अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव देने की पूरी तैयारी की गई है। चलते हुए बादलों के मध्य स्वर्ण हंसरथ पर विराजमान श्री गिरिराज धरण के दर्शन कर हर भक्त स्वयं को तीनों लोकों की कृपा प्राप्त करता महसूस करेगा। हमारी कामना है कि यह आयोजन भक्ति, आस्था और सामाजिक एकता का संदेश जन–जन तक पहुँचाए।”

सहसंस्थापक मयंक अग्रवाल ने कहा कि “सेवा मंडल परिवार पूरे मन, भाव और निष्ठा के साथ महोत्सव की तैयारी में जुटा है। चाहे दर्शन व्यवस्था हो, छप्पन भोग की सज्जा, साधु सेवा, फूल बंगला या महाप्रसाद—हर व्यवस्था भक्तों की सुविधा और गरिमा को ध्यान में रखकर की जा रही है। हमारे लिए यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि परम कृपा का अवसर है।”

अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा कि “छप्पन भोग महोत्सव हमारी संस्कृति और भक्ति का धरोहर उत्सव है। यह केवल गिरिराज महाराज की आराधना नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, भक्ति के अनुशासन और सेवा की संस्कृति को भी जीवंत रखता है। हजारों भक्तों को एक ही भाव में जोड़ना ही इस महोत्सव की सबसे बड़ी शक्ति है।”

महामंत्री विजय अग्रवाल ने बताया कि “हमारी कोशिश है कि प्रत्येक कार्यक्रम परंपरा के अनुरूप, शास्त्रसम्मत और भक्तों की अपेक्षाओं के अनुरूप हो।”संरक्षक कपिल नागर ने बताया कि “इस वर्ष के कार्यक्रम पूरे 7 दिनों तक भक्ति, संस्कृति और दिव्यता का अद्भुत संगम होंगे। 8 दिसंबर को वाटर वर्क्स स्थित गौशाला में छप्पन भोग एवं गौ–पूजन, 17 दिसंबर को भव्य आमंत्रण यात्रा निकलेगी। रावतपाड़ा तिराहा से राम बरात मार्ग तक विशाल आमंत्रण यात्रा निकलेगी जिसमें झांकियाँ, भजन मंडलियाँ, ध्वज–वाहक और भक्त समुदाय की सहभागिता होगी। 25 दिसंबर को गोवर्धन के पावन स्थल पर भट्टी पूजन किया जाएगा। 26 दिसंबर को भक्तिमय गीतों के बीच पारंपरिक मेहंदी उत्सव। 28 दिसंबर को हजारों भक्तों की उपस्थिति में गोवर्धन की परिक्रमा और गिरिराजजी का अभिषेक अनुष्ठान एवं 29 दिसंबर को श्री गुरु कर्षिण आश्रम, बड़ी परिक्रमा मार्ग, आन्योर, गोवर्धन में दिव्य छप्पन भोग, अद्भुत फूल बंगला श्रृंगार, विशाल महाप्रसाद, साधु सेवा, संध्याकालीन भजन संध्या और स्वर्ण हंस पर गिरिराज धरण के विशेष दर्शन होंगे।”

आमंत्रण पत्रिका विमोचन के अवसर पर पार्षद मुरारी लाल गोयल, कुलभूषण गुप्ता, राम भाई, संतोष मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, विकास जैन, मयंक जैन आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button