धर्म
Agra : श्री खाटू श्याम जी के भक्तों ने भव्य रूप से निकाली निशान एवं पोशाक यात्रा

मनोहर समाचार, आगरा। एकादशी के उपलक्ष में आगरा नरेश श्याम भक्त सेवा समिति और पोशाक सेवा समिति आगरा ने निशान एवं पोशाक यात्रा निकाली। ये यात्रा श्री लक्ष्मी जी के मंदिर बल्केश्वर से श्री खाटू श्याम जी मंदिर जीवनी मंडी आगरा तक निकाली गयी। यात्रा में 101 श्री खाटू श्याम जी के निशान प्रेमी साथ लेकर बाबा के मीठे-मीठे भजनों के साथ बहुत ही आनंद के साथ यात्रा में शामिल हुए।
निशान और पोशाक यात्रा के बाद श्री खाटू श्याम जी के भक्तों ने अग्रवन गौ शाला वाटर वाटर्स पर गौ माता की सेवा की और गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही लोगों को गौ माता की सेवा के प्रति प्रेरित भी किया।
इस भव्य यात्रा में आगरा नरेश श्याम भक्त सेवा समिति और आगरा एवं आगरा नरेश श्याम भक्त पोशाक सेवा समिति आगरा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।





