Agra : भक्ति, सेवा और सामाजिक समरसता का महापर्व, सम्पन्न हुआ बाबा मनःकामेश्वरनाथ जी का वार्षिक भंडारा
हज़ारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने भी की सेवा

मनोहर समाचार, आगरा। प्राचीन मनःकामेश्वर मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष होने वाला बाबा मनःकामेश्वरनाथ जी का भंडारा इस वर्ष भी भक्ति और सेवा की भावनाओं के साथ भव्य रूप में आयोजित हुआ। सोमवार को दोपहर से देर रात तक चले विशाल भंडारे में 30 हजार से अधिक भक्तों ने पंक्ति में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।

हर वर्ष की भांति इस बार भी भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिला। विदेशी पर्यटक भी इस अद्भुत आयोजन के साक्षी बने और भारतीय भंडारा परम्परा—समरसता, आतिथ्य और अनुशासन—का अनुभव किया। विशेषता यह रही कि सभी भक्त मेज-कुर्सियों पर विधिवत पंक्ति अनुसार बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

साप्ताहिक बंदी होने से व्यापारियों, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़चढ़कर सहयोग दिया। तीन पहिया वाहनों के माध्यम से प्रसाद सामग्री मंदिर तक पहुँचाई गई। विद्यालय के बच्चों को भी आयोजन से जोड़ा गया ताकि वे भारतीय संस्कृति में अतिथि सत्कार की परम्परा को समझ सकें। बैंड-बाजे की भक्तिमय धुनों के बीच बाबा की आरती की गई। वातावरण “हर हर महादेव” के जयकारों से गूँजता रहा।
अन्य धर्मों के प्रमुख और उनके अनुयायियों ने भी पधारकर प्रसाद ग्रहण किया और इस धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन को सामाजिक एकता का पर्व बताया।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने स्वयं भक्तों को प्रसाद परोसते हुए कहा कि “श्री मनकामेश्वर मंदिर पूरे शहर की आस्था का केंद्र है। यहां से आगरावासी की भावना और श्रद्धा जुड़ी हुई है। यह आयोजन सामाजिक एकता और सेवा भावना का श्रेष्ठ उदाहरण है।”
तिलकायत श्रीमहंत योगेश पुरी ने कहा कि “यह भंडारा केवल प्रसाद वितरण नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, सेवा का संस्कार देने और भारतीय परंपराओं को जीवंत रखने का माध्यम है। बाबा मनकामेश्वर सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।”
मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि “लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों और सेवकों का अद्भुत समर्पण देखने को मिला।”
ये रहे उपस्थित
सुधीर यादव, बंटी ग्रोवर, उपमा गुप्ता, राजेश गोयल, संजीव चौबे, डॉ. हरेंद्र, पुष्कल गुप्ता, उत्तम सिंह, सोनू दिवाकर, राहुल चतुर्वेदी, पवन समाधिया, विजय गुप्ता, राजकुमार खंडेलवाल, अमर गुप्ता, स्वामी सदाशिव, मौलाना उजेर आलम, हाजी आफाक अहमद, मोहम्मद अतीक, रविन्द्र सिंह राणा, कुलदीप ठाकुर, नव गजानन गोस्वामी, अनूप यादव सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशिका (जूडो) और शिवानी (ताइक्वांडो) ने भी सहभागिता की।
महिला शक्ति एवं बाल सहभागिता
व्यवस्थाओं में श्री मनकामेश्वर महिला मंडल की दीप्ति गर्ग, भावना अग्रवाल, निर्मल गोस्वामी, पायल, दुर्गेश, शिप्रा, नीलिमा, अन्ना, शिमला, सोनू, सविता, रीता, सुषमा रानी आदि का विशेष सहयोग रहा। श्री मनकामेश्वर बाल विद्यालय के बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।





