Agra : विशाल हिन्दू सम्मेलन के निमित्त कार्यालय का विधिवत उद्घाटन
8 फरवरी को सकल सनातन सेवा समिति जीआईसी मैदान में करेगी विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

मनोहर समाचार, आगरा। आगामी 8 फरवरी को सकल सनातन सेवा समिति के नेतृत्व में जीआईसी मैदान में आयोजित होने जा रहे विशाल हिन्दू सम्मेलन के निमित्त समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन 14 एमआईजी, न्यू शाहगंज, कोठी मीना बाजार के सामने धार्मिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यालय उद्घाटन अवसर पर सर्वप्रथम हवन–यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें समिति पदाधिकारियों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कर विघ्नहर्ता भगवान गणेश से आयोजन की सफलता हेतु प्रार्थना की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ. अलका सेन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्रीमान केशव जी ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डॉ. अलका सेन ने कहा कि “सनातन संस्कृति हमारी जीवनशैली और संस्कारों की आधारशिला है। ऐसे आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने, युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करने का कार्य करते हैं। विशाल हिन्दू सम्मेलन सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
आरएसएस के केशव जी ने कहा कि हिन्दू समाज की शक्ति उसकी एकता, अनुशासन और सेवा भावना में निहित है। सनातन मूल्यों पर आधारित इस प्रकार के सम्मेलन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी को सुदृढ़ बनाते हैं। हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात कर संगठित होकर आगे बढ़ना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजक समिति के अध्यक्ष महेश सारस्वत ने 8 फरवरी को होने वाले विशाल हिन्दू सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के संरक्षण, सामाजिक एकता, राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक जागरण के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के संत–महात्मा, विचारक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग सहभागी बनेंगे। आयोजन की सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और समिति पूर्ण समर्पण के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने में जुटी है।
इस अवसर पर समिति सचिव राधावल्लभ, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, पंकज उपाध्याय, राकेश जाटव, रूपेश गोस्वामी, आशीष पराशर, पार्षद पूजा वाल्मीकि, रूप सिंह परमार, पंकज जादौन आदि उपस्थित रहे।





