Agra : श्याम कृपा से सजे दो घर, कन्यादान में प्रकट हुआ सेवा और संवेदना का भाव श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत
श्री श्याम महोत्सव के अंतर्ग दो निर्धन बेटियों का हुआ वैदिक विवाह

मनोहर समाचार, आगरा। जहां सेवा में भक्ति जुड़ जाती है, वहां आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि संस्कार बन जाता है। इसी भाव के साथ श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल, लोहा मंडी द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के समापन अवसर पर रविवार को जैन स्मृति भवन, जयपुर हाउस में दो निर्धन बेटियों का विवाह समारोह वैदिक मंत्रोच्चार, धार्मिक विधि-विधान और श्याम नाम के जयघोष के बीच भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
विवाह समारोह में दोनों कन्याओं का पाणिग्रहण संस्कार आचार्यों द्वारा वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया गया। कन्यादान के पुण्य अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखें भावुक और हृदय कृतज्ञता से भरे दिखाई दिए।
श्री श्याम मित्र मंडल, लोहा मंडी के अध्यक्ष अभी जैन ने कहा कि बेटियों का विवाह कराना केवल सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि मानव धर्म है। श्याम बाबा की कृपा से मंडल को पहली बार यह सौभाग्य मिला कि दो परिवारों के जीवन में खुशियों का दीप प्रज्वलित किया जा सका। कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि श्री श्याम महोत्सव का उद्देश्य केवल भक्ति आयोजन नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और सामाजिक समर्पण को जीवन में उतारना है।
श्री श्याम महिला मित्र मंडल की अध्यक्ष पूजा राधे अग्रवाल ने कहा कि महिला मंडल ने विवाह की प्रत्येक व्यवस्था में सक्रिय सहभागिता निभाई और दोनों कन्याओं को गृहस्थी के आवश्यक सामान भेंट स्वरूप प्रदान किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महामंत्री अमित अग्रवाल, अवधेश कुलश्रेष्ठ, राजीव लवानिया, इंद्र खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, प्रदीप जैन, मोहित अग्रवाल, अनीता जैन, रीता अग्रवाल, आशी, गुंजन, पूजा अग्रवाल, निशा जैन, कामिनी, आंचल, प्रियंका, प्रीति, ज्योति अग्रवाल, लता गर्ग आदि उपस्थित रहे।





