धर्म

Agra : श्याम नाम की मेहंदी में रंगी श्रद्धा, सुहाग और भक्ति की अनुभूति

श्री श्याम महोत्सव के तृती

-भक्ति गीतों, मंगल भाव और सेवा संकल्प के बीच गूंजा बाबा का जयघोष

मनोहर समाचार, आगरा। जहां श्याम नाम का स्मरण होता है, वहां भक्ति स्वतः श्रृंगार बन जाती है। इसी भाव के साथ श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल, लोहा मंडी द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के तृतीय दिवस शनिवार को पुनिया पाड़ा, लोहा मंडी स्थित पथवारी मंदिर में श्याम नाम की मेहंदी समारोह अत्यंत श्रद्धा, सौंदर्य और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।

मंदिर परिसर में हुए इस आयोजन में महिलाओं ने अपने हाथों पर “श्याम” नाम की मेहंदी रचाकर बाबा के प्रति अपनी आस्था, प्रेम और समर्पण व्यक्त किया। भक्ति गीतों, श्याम नाम के जयकारों और मंगल भाव के बीच पूरा वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर दिखाई दिया। मेहंदी के साथ सुहाग, सौभाग्य और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए महिलाओं ने बाबा से कृपा याचना की। कार्यक्रम में मेंहदी की सुगंध संग भक्तिमय भजनों की तरंग भी प्रवाहित हुई, जिसमें बृज के रास ने सभी को आनंदित कर दिया।


महिला मंडल की अध्यक्ष पूजा राधे अग्रवाल ने कहा कि श्याम नाम की मेहंदी केवल श्रृंगार नहीं, बल्कि नारी मन की आस्था और भक्ति की अभिव्यक्ति है। यह आयोजन महिलाओं को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने के साथ सामाजिक समरसता और सेवा भाव का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि महोत्सव की प्रत्येक कड़ी भक्ति के साथ समाजसेवा को भी समर्पित है।

इस अवसर पर पार्षद अर्चना लवानिया, पूर्व पार्षद प्रियंका प्रजापति, आरती प्रजापति, महिला मंडल उपाध्यक्ष अनीता जैन, रीता अग्रवाल, आशी, गुंजन, पूजा अग्रवाल, निशा जैन, कामिनी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, आंचल, प्रियंका, प्रीति, ज्योति अग्रवाल, लता गर्ग, सीमा अग्रवाल, कृतिका अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, भारती गुप्ता, भारतीय अग्रवाल आदि ने अपने हाथों में श्याम नाम की मेहंदी लगवाई।

होगा लाडली बेटी विवाह और भव्य संकीर्तन
श्री श्याम मित्र मंडल, लोहा मंडी के अध्यक्ष अभी जैन ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य भक्ति के साथ करुणा, सेवा और सामाजिक दायित्व को सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के समापन अवसर पर 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे जैन स्मृति भवन, जयपुर हाउस में दो निर्धन कन्याओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न कराया जाएगा तथा सायं 5 बजे से भव्य श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

महामंत्री अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं से आगामी कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button