धर्म

Agra : आर्य महासम्मेलन में राष्ट्र और समाज निर्माण का होगा शंखनाद

महर्षि दयानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने आएंगे बाबा रामदेव

-वैदिक संस्कृति और समाज सुधार पर होगा मंथन

मनोहर समाचार, आगरा। आर्य समाज की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने तथा समाज में वैदिक संस्कार, शिक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में समाज में कुरीतियों का विरोध और सुधार की भावना जागृत करने के साथ-साथ युवाओं को चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा की ओर प्रेरित किया जायेगा। शनिवार को जयपुर हाउस स्थित आर्य समाज मंदिर पर आयोजित बैठक में सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन आर्य केंद्रीय सभा के पदाधिकारियों ने किया।

प्रधान सीए मनोज खुराना ने बताया कि “वेदों में निहित सिद्धांत आज भी समाज को सही दिशा दिखाने में सक्षम हैं। नशामुक्ति, शिक्षा का प्रसार, नारी सम्मान और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर अखिल भारतीय आयोजनों की श्रृंखला में कमला नगर स्थित जनक पार्क में तीन दिवसीय आर्य महासम्मेलन 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस से पहले 29 जनवरी को प्रातः नौ बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।”

मंत्री वीरेंद्र कनवर ने बताया कि “आमंत्रित विद्वानों में प्रमुख रूप से हरिद्वार से योग गुरु स्वामी रामदेव, दिल्ली से स्वामी आर्यवेश, लखनऊ से आचार्य स्वदेश, एटा से आचार्य वागीश, बिजनौर से भजनोपदेशक कुलदीप आर्य, एमडीएच ग्रुप से राजीव गुलाटी, उत्तर प्रदेश आर्यवीर दल प्रान्त प्रमुख जितेंद्र भाटिया और हाथरस से यज्ञ ब्रह्मा आचार्य पवित्रा शमिल हो रही है।”

कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि “सम्मेलन में शंका समाधान के लिए करीब एक दर्जन प्रख्यात वैदिक आचार्य शामिल होंगे। वैदिक प्रवचन, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम से वातावरण आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन जायेगा।”

ये होंगे कार्यक्रम
कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आर्यवीर दल के बच्चों द्वारा अभ्यास का प्रदर्शन किया जायेगा। सम्मेलन में सुबह योग व यज्ञ और दोपहर में पेशेवरों के साथ वेंदो पर विस्तृत चर्चा का आयोजन होगा। महर्षि दयानन्द के जीवन पर साहित्य, प्रदर्शनी और फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button