Agra : सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश देगा विराट हिन्दू सम्मेलन
पंच परिवर्तन के संकल्प के साथ होगा विराट हिन्दू सम्मेलन

-विराट हिन्दू सम्मेलन का कमला नगर में हुआ पोस्टर का विमोचन
मनोहर समाचार, आगरा। हिंदू समाज को एकजुट करने, सनातन संस्कृति के मूल्यों को सुदृढ़ करने और सामाजिक समरसता का संदेश देने के उद्देश्य से कमला नगर में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को कमला नगर हिन्दू सम्मेलन समिति की ओर से सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन टेम्पटेशन रेस्टोरेंट में समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

आयोजन सचिव मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि “हिन्दू सम्मेलन को लेकर पूरे देश में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को सत्यम पार्क, कमला नगर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय कथा मर्मज्ञ मृदुलकांत शास्त्री, मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक बड़े दिनेश और विशिष्ट अतिथि साध्वी बृजकिशोरी धर्म, संस्कृति, राष्ट्र और समाज से जुड़े गंभीर विषयों पर बौद्धिक उद्बोधन देंगे।”

मुरारी लाल फत्तेपुरिया ने बताया कि “सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का विशेष प्रयास किया जाएगा। इस आयोजन में संत-महात्मा, विद्वान वक्ता एवं समाज के लगभग पांच हजार प्रबुद्धजन भाग लेंगे।” उन्होंने कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि “18 जनवरी को भूमि पूजन, 19 को प्रचार रथ रवाना किया जाएगा, 23 को सरस्वती विद्या मंदिर से वाहन रैली निकाली जाएगी तथा 25 को विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित होगा।”
पार्षद पंकज अग्रवाल और हरिओम बाबा ने बताया कि “विराट हिन्दू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य “पंच परिवर्तन” के माध्यम से हिन्दू समाज को जाग्रत करना है। समिति की ओर से सभी से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की गई।”
इस अवसर पर महिला संयोजक सीमा अग्रवाल, रोहित जैन, भारत महाजन, अनिल अग्रवाल, आर. एस. गुप्ता, गुड्डू शर्मा, मीरा, श्रुति, सोनिया, प्रियंका, मीनू, मिल्क, श्वेता, साधना वर्मा, सोनिया, मालती आदि मौजूद रहे।





