धर्म

Agra : भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली श्री खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा

लोहमंडी से जीवनी मंडी तक श्याम नाम की गूंज, नंगे पांव चले सैकड़ों श्रद्धालु

-श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल के चार दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत

-शुक्रवार को गौ माता को छप्पन भोग और रविवार को दो बेटियों का होगा विवाह

मनोहर समाचार, आगरा। हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे के जयघोष के साथ ताज नगरी में श्री खाटू श्याम जी की भव्य एवं दिव्य निशान यात्रा आस्था, श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न हुई। गुरुवार को श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम महिला मित्र मंडल, लोहामंडी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत इस भव्य निशान यात्रा से हुई, जो लोहमंडी से जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर तक निकाली गई।

निशान यात्रा की अगुवाई गणेश जी की सवारी ने की। इसके पश्चात सालासर बालाजी, कैला मैया, महाकाल की सवारी एवं श्री खाटू नरेश का फूल बंगले से सजा भव्य डोला पर तोप से पुष्प वर्षा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। बैंड-बाजों की भक्तिमय धुनों और श्याम नाम के जयकारों से संपूर्ण मार्ग भक्तिरस में डूबा रहा।
निशान यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु नंगे पांव, हाथों में निशान और सिर पर चांदी का छत्र लिए, श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करते हुए शामिल हुए। श्वेत हरे और पीले वस्त्रों में सजे भक्त “श्याम बाबा की जय” और “हारे के सहारे की जय” के उद्घोष के साथ कदमताल करते नजर आए। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

श्री श्याम मित्र मंडल, लोहामंडी के अध्यक्ष अभी जैन ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे श्री कृष्ण गौशाला, शाहगंज में गौ सेवा के अंतर्गत भव्य 56 भोग का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी को लोहा मंडी स्थित पुनियापड़ा पथवारी मंदिर में महिला मंडल द्वारा श्री श्याम नाम की मेहंदी का आयोजन होगा।

उन्होंने आगे बताया कि 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे जैन स्मृति भवन, जयपुर हाउस में दो निर्धन कन्याओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया जाएगा तथा सायं 5 बजे से भव्य श्री श्याम भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें देशभर के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

महामंत्री अमित अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता ने निशान यात्रा को श्रद्धा, अनुशासन और संगठनात्मक एकता का प्रतीक बताया। मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु पूर्ण व्यवस्थाएं की गईं तथा सेवाभावी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह सेवा कार्य संपन्न हुए।
निशान यात्रा के समापन पर जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर निशान एवं चांदी का छत्र अर्पित किए गए। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ दिव्य यात्रा का समापन हुआ।

इस अवसर पर पार्षद अर्चना लवानिया, पार्षद हेमंत प्रजापति और विक्रांत कुशवाह, सियाराम विकास गुप्ता, श्री श्याम महिला मित्र मंडल अध्यक्ष पूजा राधे अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, इंद्र खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, प्रदीप जैन, मोहित अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, आंचल, प्रिया, आशी, गुंजन, प्रियंका, प्रीति, नेहा, अनीता जैन, पूजा अग्रवाल, विजय सोनी, अनुज गुप्ता, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button