धर्म

Agra : षट्तिला एकादशी पर पतंग स्वरूप में प्रकट हुए श्याम बाबा

रंग-बिरंगी पतंगों, गुलाबों और स्वर्ण आभूषणों से सजा जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर

मनोहर समाचार, आगरा। षट्तिला एकादशी एवं मकर संक्रांति के पावन एवं पुण्यदायी अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तिभाव और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला। इस शुभ अवसर पर श्याम बाबा ने पतंग स्वरूप में दिव्य दर्शन देकर अपने भक्तों को निहाल किया। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी पतंगों से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे वातावरण आनंद, भक्ति और उत्सवमय हो उठा।

श्याम बाबा को लाल गुलाब के पुष्प-बंगले एवं स्वर्ण आभूषणों से भव्य रूप से श्रृंगारित किया गया। पतंग उड़ाते अलौकिक स्वरूप में विराजमान श्याम बाबा के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। प्रातःकाल से लेकर देर रात्रि तक मंदिर में भक्तों का निरंतर प्रवाह बना रहा और संपूर्ण परिसर “जय श्री श्याम” के गगनभेदी जयकारों से गूंजता रहा।

श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने षट्तिला एकादशी एवं पतंग उत्सव के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “यह पर्व त्याग, सेवा, श्रद्धा और भक्ति का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि इस दिन श्याम बाबा की आराधना से भक्तों को विशेष पुण्य और आध्यात्मिक शांति की प्राप्ति होती है।”

संध्या आरती के उपरांत मंदिर परिसर में भजन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्याम भक्ति से ओतप्रोत भजनों ने श्रद्धालुओं को देर रात्रि तक भक्तिरस में सराबोर किए रखा।

इस भव्य आयोजन की व्यवस्थाओं हेमेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, अमित गोयल आदि ने संभाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button