Agra : द्वितीय ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस में सहयोग के लिए लीडर्स आगरा के सुनील जैन सम्मानित

मनोहर समाचार, आगरा। एमडी जैन आचार्य शांति सागर भवन में विगत दिनों आइडियल होमियोपैथिक वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित हुई द्वितीय ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस में उत्कृष्ट, सुव्यवस्थित एवं ऐतिहासिक आयोजन में सहयोग के लिए सुनील जैन, महामंत्री लीडर्स आगरा को विशेष सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें कार्यक्रम के सफल संचालन, अनुशासनपूर्ण प्रबंधन एवं सहभागियों के लिए उत्तम सुविधाओं की व्यवस्था हेतु प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान ने सुनील जैन को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जे. एन. सिंह रघुवंशी एवं महामंत्री डॉ. एन. एस. रघुराम (हैदराबाद) की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने सेमिनार की व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का सुनियोजित आयोजन भविष्य के कार्यक्रमों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर लीडर्स आगरा परिवार से राहुल जैन, सुनील बग्गा, स्वीटी चौहान, हरीकांत शर्मा, आयुषी गुप्ता, राजदीप ग्रोवर, विनीता सिंह, पूजा भोमिक, रोबिन जैन आदि उपस्थित रहे।
सम्मान प्राप्त करने पर सुनील जैन ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं लीडर्स आगरा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरी टीम के सामूहिक प्रयास और समर्पण का परिणाम है।





