धर्म

Agra : राम भक्ति की धारा में नारी सम्मान का उत्सव

भक्ति, सेवा और नारी सम्मान का संगम, सियाराम सेवा समिति का नारी शक्ति सम्मान समारोह एवं दिव्य सुंदरकांड पाठ

मनोहर समाचार, आगरा। भक्ति, करुणा और सामाजिक सेवा की भावधारा के साथ सियाराम सेवा समिति द्वारा सेवला रोड स्थित अग्रधाम सेवा सदन में मकर संक्रांति के उपलक्ष में नारी शक्ति सम्मान समारोह एवं सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ रामभक्त कुलभूषण गुप्ता ‘राम भाई’ की सुमधुर एवं भावविभोर कर देने वाली वाणी में सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ, जिसने संपूर्ण वातावरण को राममय कर दिया। दीप प्रज्वलन संस्था के संरक्षक श्री भगवान दास बंसल एवं श्री विष्णु दयाल बंसल द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ ही सेवा, संस्कार और समर्पण के इस आयोजन का औपचारिक शुभारंभ हुआ।

संस्था के अध्यक्ष जगदीश मित्तल, महामंत्री बृजेश बंसल एवं कोषाध्यक्ष राकेश गोयन ने जानकारी देते हुए बताया कि सियाराम सेवा समिति द्वारा निरंतर तीसरे वर्ष मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 151 असहाय एवं जरूरतमंद महिलाओं को दैनिक उपयोग का मासिक राशन, बर्तन एवं कंबल भेंट किए गए। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान केवल शब्दों में नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग से साकार होता है।

कार्यक्रम के समन्वयक राजेश बंसल, संदीप मित्तल एवं अंकित बंसल ने बताया कि सुंदरकांड पाठ उपरांत प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक शांति और संतोष का अनुभव किया। इस आयोजन के संयोजक राज रेखा अग्रवाल, राजीव निधि मंगल, मंजू रिचा मित्तल एवं रोहित नूपुर बंसल रहे। इस अवसर पर सपना बंसल, जूली बंसल, सोनाली बंसल सहित आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button