Agra : भागवत कथा के पोस्टर का हुआ विमोचन

मनोहर समाचार, आगरा। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह और एकादशी उद्यापन के पोस्टर का विमोचन कथा व्यास श्री हरिदास अंकित कृष्ण जी महाराज और अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया।
आपको बतादें कथा 8 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगी, जिसकी भव्य कलश यात्रा सुबह 10 बजे से आटा वाली बगीची से प्रारंभ होकर कथा स्थल माथुर वैश्य महासभा भवन पर विराम लेगी।
आयोजन समिति ने समस्त शहर वासियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक श्रद्धालु कथा का रसपान कर जीवन लाभ लें। कथा में प्रतिदिन दिव्य अनुभूति और लीला का आनंद उठावें।
पोस्टर विमोचन के दौरान शंकर गुप्ता, मनोज गुप्ता सीमेंट लिंकर, मुख्य यजमान शोभा आजाद गुप्ता, पारुल, डॉ. प्रमोद गुप्ता, अतुल कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता और समस्त पेगोरिया परिवार उपस्थित रहा।
कथा का समय
कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक माथुर वैश्य पचकुइयाँ पर 8 से 15 जनवरी तक होगी।





