राज्य

Agra : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढ़ गई स्थानीय पशुओं के साथ क्रूरता

पशु प्रेमियों ने नुक्कड़ नाटक कर स्थानीय पशुओं के संरक्षण लिए लोगों को किया जागरूक

-खाद्य श्रृंखला टूटी तो मनुष्य के अस्तित्व पर भी आ जाएगा खतरा

मनोहर समाचार, आगरा। जिस देश में पहली रोटी गाय और अंतिम रोटी श्वान के लिए निकाली जाती है, वहां अब पशु पक्षियों से प्रेम और उन्हें खाना डालना गैर कानूनी बन गया। खतरा देशी श्वानों या अन्य देसी जानवरों से नहीं बल्कि उन विदेशी नस्लों से हैं, जिन्हें भारत का मौसम सूट नहीं करता। प्रकृति में खाद्य श्रंखला टूटी तो मनुष्य का अस्तित्व भी खतरे में आ जाएगा। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश में संशोधन और लोगों में पशुओं के प्रति प्रेम भाव जगाने के उद्देश्य से आज पशु प्रेमियों ने बोदला स्थित सेन्ट्रल पार्क में नुक्कड़ के माध्यम से कुछ यही संदेश दिया।

कैस्पर्स होम की निदेशक विनीता अरोरा ने बताया कि “आज देश के 49 शहरों में प्रोस्टेट किया जा रहा है। 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवायी में यदि भारतीय नस्ल के श्वानों को विस्थापित करने की पॉलिसी में परिवर्तन नहीं किया गया तो फिर देश भर के पशु प्रेमी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बच्चों की पढ़ाई छुड़वाकर शिक्षकों को स्ट्रीट डॉग को हटाने के काम में लगा देना उचित नहीं है। सभी श्वानों को शेल्टर होम में डालना न्याय और धर्म विरुद्ध है।”

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय पशुओं के साथ क्रूरता के मामलों बढ़ गए हैं। कोई जानवरों पर गरम पानी तो कोई लोहे की सरिया के मार रहा है। पशु प्रेमियों को धमकाया जा रहा है। हालांकि कुछ प्राइवेट स्कूलों, हॉस्पीटल व अन्य संस्थानों ने नगर निगम में एफिडेबिट देकर पशुओं को हटाने के बजाय खुद उनकी देखभाल करने को कहा है। एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) पॉलिसी दोबारा लागू करने की मांग की गई। नुक्कड़ नाटक की स्क्रिप्ट विनीता अरोरा व प्रस्तुति आशीष कपूर, डिम्पी महेन्द्रू व गरिमा शर्मा ने दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अमन अग्रवाल, शांतनु बंसल, किरन सेतिया, विकास अग्रवाल, अंजलि अनिल कुमार बग्गा वंदना हेमंत लीना उदय लकी सक्षम कुशल कारण अंकित शर्मा संदीप राठौड़ डॉ नेहरू डॉ प्रतिमा पांडे हर्ष छाबड़ा शांतनु किरण सेठिया गरिमा शर्मा डिंपी अमन अग्रवाल आशीष विश्वास अग्रवाल नुक्कड़ नाटक अंकुर गोस्वामी त्रिमोहन मिश्रा स्क्रिप्ट विनीता अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button