धर्म

Agra : गोवर्धन धाम के लिए भक्ति भरा प्रस्थान, 56 भोग महोत्सव की तैयारियां तेज

28 और 29 दिसंबर को श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार आगरा द्वारा आयोजित होगा गोवर्धन में भव्य और दिव्य महोत्सव

-आगरा से 25 टन सामग्री गोवर्धन रवाना, गिरिराज जी के जयकारों संग चार ट्रकों को विधिवत पूजन के बाद किया गया प्रस्थान

मनोहर समाचार, आगरा। श्री गिरिराज जी सेवा मंडल ‘परिवार’, आगरा द्वारा गोवर्धन धाम में आयोजित होने वाले दिव्य 56 भोग महोत्सव की तैयारियां श्रद्धा, समर्पण और सुव्यवस्थित रूप से जारी हैं। इसी क्रम में बुधवार को मुगल रोड, कमला नगर स्थित श्री कैला देवी सेवा सदन से लगभग 25 टन खाद्य सामग्री से लदे चार ट्रकों को गिरिराज महाराज के जयकारों के साथ गोवर्धन के लिए रवाना किया गया। इन ट्रकों को संस्थापक नितेश अग्रवाल, सह-संस्थापक मयंक अग्रवाल, संरक्षक महंत कपिल नागर एवं रविंद्र गोयल, अध्यक्ष अजय सिंघल, महामंत्री विजय अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष विशाल बंसल द्वारा विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने “जय गिरिराज महाराज” के उद्घोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि “56 भोग महोत्सव के अंतर्गत तैयार की जा रही समस्त सामग्री शुद्धता, परंपरा और मर्यादा का पूर्ण पालन करते हुए गोवर्धन धाम भेजी जा रही है, ताकि गिरिराज महाराज को समर्पित भोग विधि-विधान से अर्पित किया जा सके।” सह-संस्थापक मयंक अग्रवाल ने कहा कि “यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और सामाजिक सहभागिता का सशक्त माध्यम है।” आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि “25 दिसंबर को गोवर्धन में आयोजन स्थल पर विधि-विधान के साथ भट्टी पूजन संपन्न होगा। इसके पश्चात 26 दिसंबर को रिंग रोड, विजय नगर स्थित पुरुषोत्तम ग्रीन पर सायं 6 बजे से पारंपरिक मेहंदी उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संस्था के महिला एवं पुरुष सदस्य भक्ति भाव से श्याम नाम की मेहंदी लगाएंगे तथा भजन-कीर्तन के माध्यम से सहभागिता करेंगे।”

संरक्षक महंत कपिल नागर एवं रविंद्र गोयल ने बताया कि “28 दिसंबर को गोवर्धन महाराज की परिक्रमा एवं अभिषेक किया जाएगा, वहीं 29 दिसंबर को श्री गुरु काष्र्णि आश्रम, बड़ी परिक्रमा मार्ग, आन्योर, गोवर्धन में दिव्य छप्पन भोग, भव्य फूल बंगला श्रृंगार, साधु सेवा, विशाल महाप्रसाद वितरण एवं संध्याकालीन भजन संध्या का आयोजन होगा। इसी दिन भक्तों को स्वर्ण हंस रथ पर विराजमान गिरिराज धरण के विशेष एवं दुर्लभ दर्शन प्राप्त होंगे।” अध्यक्ष अजय सिंघल ने आगरा सहित समस्त ब्रज क्षेत्र के श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस पावन आयोजन में सहभागिता कर गिरिराज महाराज की कृपा प्राप्त करें और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दें।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर अंकुर अग्रवाल, संतोष मित्तल, पुनीत अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता राम भाई, चंद्र मोहन बंसल, मयंक जैन, अतुल गोयल, पुरुषोत्तम दास मित्तल, विकास जैन, बालमुकुंद, मनोज गुप्ता, अमित पाराशर, देवकीनंदन, राकेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button