Agra : आसमान से बरसी श्याम कृपा, पुष्पवर्षा और महाप्रसादी में डूबा खाटू धाम
हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, चांदी का छत्र व 56 भोग अर्पित, हजारों भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी

मनोहर समाचार, आगरा। जब आकाश से बरसती गुलाब की पंखुड़ियों ने श्याम बाबा के दरबार को छुआ, तो खाटू धाम में उपस्थित प्रत्येक भक्त की आंखें श्रद्धा से नम हो उठीं। श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट, आगरा के पावन सानिध्य में श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय “चलो खाटू धाम” भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग महोत्सव के द्वितीय दिवस बुधवार को खाटू धाम, सीकर राजस्थान में आस्था, भक्ति और दिव्यता का अनुपम दृश्य देखने को मिला। दूसरे दिन के आयोजनों ने श्याम प्रेमियों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत खाटू श्याम जी मंदिर परिसर, सीकर राजस्थान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से एक कुंतल से अधिक गुलाब की पत्तियों की भव्य पुष्पवर्षा की गई। जैसे ही आसमान से गुलाब की पंखुड़ियां श्याम बाबा के दरबार पर बरसीं, सम्पूर्ण धाम “जय श्री श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। इस दृश्य को देखकर उपस्थित श्रद्धालु समुदाय भाव-विभोर हो उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया।

इस अवसर पर श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट, आगरा के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि “श्याम बाबा की कृपा से यह आयोजन हर वर्ष निरंतर भव्य रूप ले रहा है और देशभर से हजारों श्रद्धालु इसमें सहभागिता कर बाबा के चरणों में अपनी आस्था अर्पित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभूति बन गई। यह सेवा जयपुर के एक श्याम भक्त द्वारा की गई।”
ट्रस्टी हेमेंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी कि “द्वितीय दिवस पर श्याम बाबा को श्रद्धा भाव से चांदी का छत्र, 56 भोग, इत्र एवं भव्य पोशाक अर्पित की गई। विधिविधान से पूजन-अर्चन के उपरांत बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसके दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो उठे।”

इसके पश्चात चौखानी धर्मशाला मित्र मंडल के बराबर, श्री खाटू श्याम जी धाम में महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। सेवा भाव से आयोजित इस विशाल भंडारे में भक्तों ने अनुशासन एवं श्रद्धा के साथ सहभागिता की।
इस पावन अवसर पर मंगल परिवार की ओर से राकेश अग्रवाल, पीके अग्रवाल, श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट, आगरा से अजय गर्ग (आवागढ़), गौरव बंसल, विकास गोयल, विपिन बंसल, संजय अग्रवाल, विशाल गोयल, मनीष बंसल, अर्पित अमित, श्री श्याम सेवक परिवार समिति से अनूप अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, पंकज, प्रबल आदि श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।






