धर्म

Agra : खाटू धाम रिंगस तक आस्था का महासागर, हजारों निशान हुए समर्पित

श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट आगरा के सानिध्य में श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा निकाली गई भव्य निशान यात्रा

-हेमेंद्र अग्रवाल और विपिन बंसल ने श्याम बाबा के डोले से मार्ग भर वितरित की प्रसादी

मनोहर समाचार, आगरा। श्याम प्रेम, भक्ति और विश्वास का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय चलो खाटू धाम भव्य निशान यात्रा में हजारों श्रद्धालु निशान उठाकर बाबा श्याम की शरण में पहुंचे। रिंगस से खाटू धाम तक निकली यह अलौकिक यात्रा जयकारों, कीर्तन और आस्था की लहरों से सराबोर रही।

इस अलौकिक यात्रा में आगरा सहित विभिन्न जिलों से पहुंचे हजारों श्याम प्रेमियों ने उत्साह, भक्ति और उल्लास के साथ सहभागिता की।
भव्य निशान यात्रा में एक दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियां, श्याम बाबा का सुसज्जित डोला, बैंड-बाजे, ऊंट तथा भक्तिमय वातावरण ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्याम प्रेमी हाथों में निशान लिए नृत्य, कीर्तन और जयकारों के साथ पदयात्रा करते हुए खाटू धाम की ओर अग्रसर हुए। यात्रा मार्ग में पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, अखंड ज्योति, बाबा का अलौकिक शृंगार एवं भव्य दरबार विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। निशान यात्रा का शुभारंभ श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, विपिन बंसल, सचिव संजय अग्रवाल, अजय गर्ग (आवागढ़) एवं विकास गोयल द्वारा श्याम बाबा के डोले पर ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्टी हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष “चलो खाटू धाम भव्य निशान यात्रा” एवं 56 भोग महोत्सव का आयोजन श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा किया जाता है, जिसमें देशभर से श्याम प्रेमी बड़ी संख्या में सहभागिता करते हैं।

अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के द्वितीय दिवस बुधवार, 24 दिसंबर को श्याम बाबा को चांदी का छत्र अर्पित किया जाएगा। यह छत्र छत्तीसगढ़ धर्मशाला से श्री खाटू श्याम जी मंदिर तक पदयात्रा के माध्यम से ले जाया जाएगा, जिसमें बारी-बारी से सभी श्याम प्रेमी इसे अपने हाथों में लेकर चलेंगे। इसके उपरांत महाप्रसादी भंडारा चौखानी धर्मशाला मित्र मंडल के बराबर, श्री खाटू श्याम जी धाम में आयोजित किया जाएगा।

निशान यात्रा के उपरांत सायंकाल कला भवन, श्री खाटू श्याम जी, सीकर में सुप्रसिद्ध भजन गायक मयंक अग्रवाल (अबोहर) द्वारा हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा….चलो बुलावा आया है, खाटू धाम बुलाया है…श्याम तेरी शरण में आए, ये अरदास लगाई है… जैसे सुमधुर भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुत दी गई, जिसमें उपस्थित भक्तगण भजनों पर जमकर झूमे और बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

इस अवसर पर यश अग्रवाल, मनीष बंसल, अर्पित सुगंधी, अल्पेश खंडेलवाल, सुनील शुक्ला, पंकज अग्रवाल, अनूप गोयल, प्रबल अग्रवाल, आकाश गुप्ता , मनीष बंसल, गौरव बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अमित गोयल, अनूप गोयल, अभिनव मोंटू भार्गव, विशाल गोयल, राकेश गर्ग, विजय गुप्ता, रमेश चंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अखिल मोहन मित्तल, अरविंद गुप्ता, अनुराग गर्ग, मनोज अग्रवाल, गौरव गुप्ता, रवि बंसल, आशीष अग्रवाल, मनोज गोयल, दिनेश अग्रवाल, संतोष गुप्ता, सुमन अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, मोहित तोदी, पंकज लोहिया, पंकज तायल, प्रवीण बंसल, शोभित गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

महिलाओं ने रचाई श्याम नाम की मेहंदी
भव्य निशान यात्रा से पूर्व संध्या पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा विशेष मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने अपने हाथों पर श्रद्धा भाव से श्याम बाबा के नाम की मेहंदी रचाई।

इस अवसर पर पल्लवी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, ज्योति गर्ग, निधि बंसल, मीरा अग्रवाल, पूजा भार्गव, पूजा गोयल, रूपाली गर्ग, मंजू गुप्ता, संतोष अग्रवाल, आराधना मित्तल, मोहिनी गुप्ता, दीपिका गर्ग, नीरू अग्रवाल, राखी गुप्ता, प्रियंका बंसल, शुभ्रा अग्रवाल, सारिका गोयल, छाया गुप्ता, रिया अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, पूजा अंजना लोहिया, पूनम पायल, शालिनी बंसल, प्रिया गोयल, शिप्रा गोयल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button