स्वास्थ्य

Agra : लायन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल का 23वां निःशुल्क नेत्र रोग ऑपरेशन शिविर 1 जनवरी से

22 वर्षों से निरंतर सेवा, हजारों लोगों को मिली दृष्टि की रोशनी

मनोहर समाचार, आगरा। लायन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल द्वारा समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. असीम अग्रवाल के सहयोग से 23वां निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 1 जनवरी 2026 से 30 अप्रैल 2026 तक अग्रवाल आई केयर हॉस्पिटल, प्रोफेसर कॉलोनी, हरी पर्वत, आगरा में संचालित किया जाएगा।

लायन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल पिछले 22 वर्षों से लगातार निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन करता आ रहा है। इस सेवा अभियान के माध्यम से अब तक हजारों जरूरतमंद लोगों के नेत्र दोष दूर किए जा चुके हैं, जिससे उन्हें पुनः सुलभ और स्वस्थ दृष्टि प्राप्त हुई है। विशेष रूप से मोतियाबिंद के ऑपरेशन इस शिविर के अंतर्गत निःशुल्क किए जाते हैं।


रविवार को शिविर की जानकारी साझा करते हुए पोस्टर विमोचन समारोह होटल हॉलीडे इन में किया गया। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि “सभी ऑपरेशन लायन्स विशाल चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से किए जाते हैं। शिविर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी चैरिटेबल सोसायटी की रहेगी, जिसके अध्यक्ष सुनील अग्रवाल हैं।” उन्होंने कहा कि “क्लब का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाना है।”

इस अवसर पर डॉ. असीम अग्रवाल ने बताया कि शिविर में आधुनिक तकनीक और अनुभवी चिकित्सकीय टीम के माध्यम से मोतियाबिंद का सुरक्षित और प्रभावी उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “समय पर उपचार से अंधत्व को रोका जा सकता है और यह शिविर इसी उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।

सचिव अजय मनचंदा ने बताया कि अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु फोन: 0562-4063424, 2851676, 2525952, 9319103773
पर संपर्क किया जा सकता है।

शिविर की घोषणा के अवसर पर कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, अनूप गुप्ता, अजय बंसल, अजय गुप्ता, विनय बंसल, आलोक अग्रवाल, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, जैनेंद्र गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button