मनोरंजन

Agra : युवा अभिनेता संकल्प भारद्वाज अंतरराष्ट्रीय मंच पर करने जा रहे भारत का प्रतिनिधित्व

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए संकल्प भारद्वाज की फिल्म 'उस्ताद बंटू' का हुआ चयन

मनोहर समाचार, आगरा। ताज नगरी के लिए यह एक ऐतिहासिक और गर्वपूर्ण क्षण है। शहर के युवा अभिनेता संकल्प भारद्वाज अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। अर्ष जैन द्वारा निर्देशित उनकी फ़िल्म ‘उस्ताद बंटू’ का चयन इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल रॉटरडैम 2026 के प्रतिष्ठित हार्बर सेक्शन में हुआ है। यह सेक्शन वैश्विक स्तर पर उभरते, साहसी और सशक्त सिनेमाई प्रयोगों के लिए जाना जाता है।

संकल्प भारद्वाज की माँ वरिष्ठ महिला साहित्यकार डॉ. मधु भारद्वाज ने बताया कि ‘उस्ताद बंटू’ का निर्माण 1719 फ़िल्म फ़ैक्ट्री और येलो ऑरेंज के बैनर तले किया गया है। यह फ़िल्म न केवल एक अभिनेता के रूप में संकल्प भारद्वाज की सशक्त उपस्थिति को दर्शाती है, बल्कि आगरा जैसे शहर से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने की प्रेरणादायक यात्रा को भी उजागर करती है।

रेड सी इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल से भी मिली महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय फंडिंग
डॉ. मधु भारद्वाज ने बताया कि “इससे पहले फ़िल्म ‘उस्ताद बंटू’ आईएफएफआई के अंतर्गत आयोजित वेव्स बाज़ार के वर्क-इन-प्रोग्रेस लैब में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी है, जहाँ इसे प्रसाद लैब्स द्वारा विशेष कलर करेक्शन मेंशन प्राप्त हुआ। यही नहीं, फ़िल्म को रेड सी इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल से महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय फंडिंग भी मिली है, जो इसकी वैश्विक स्वीकार्यता और सिनेमाई संभावनाओं को रेखांकित करती है।”

रंगमंच के क्षेत्र में भी संकल्प ने दिया उल्लेखनीय योगदान
संकल्प भारद्वाज का सफ़र केवल सिनेमा तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि रंगमंच में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। वे 2023 और 2024 में एलटीजी रिपर्टरी का हिस्सा रहे, जो भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत देश की अग्रणी रंगमंच संस्थाओं में से एक है। इसके अतिरिक्त, वे चर्चित शॉर्ट फ़िल्म ‘हेल्प योरसेल्फ’ में भी नज़र आए, जिसे विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई पुरस्कार और सराहनाएँ प्राप्त हुईं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button