धर्म

Agra : सच्ची मित्रता का अमर संदेश, सुदामा–श्रीकृष्ण लीला में समर्पण, संवेदना और समानता का दर्शन

मनोहर समाचार, आगरा। सच्ची मित्रता न तो वैभव देखती है और न ही अभाव—वह केवल हृदय की पवित्रता और भाव की गहराई को पहचानती है। यही अमर संदेश कमला नगर स्थित भोले बाबा पार्क में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ की विश्राम कथा में सुदामा–श्रीकृष्ण मित्रता लीला के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। इस अंतिम कथा प्रसंग में भक्ति, करुणा और निःस्वार्थ प्रेम का ऐसा भावपूर्ण संगम देखने को मिला, जिसने समस्त पांडाल को भाव-विभोर कर दिया।


कथा व्यास आचार्य ब्रजकिशोर वशिष्ठ ‘भैया जी’ ने सुदामा–श्रीकृष्ण की मित्रता का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि “यह मित्रता समानता पर नहीं, बल्कि भाव की पवित्रता पर आधारित है। द्वारका के ऐश्वर्य और सुदामा की निर्धनता के बीच भी श्रीकृष्ण ने मित्र को उसी स्नेह से हृदय से लगाया, जैसे बाल्यकाल में संदीपनि आश्रम में लगाया करते थे। यह लीला इस बात का प्रमाण है कि भगवान के दरबार में धन नहीं, भावना का मूल्य होता है।”


कथा में सुदामा का काँपते चरणों से द्वारका पहुँचना, संकोचवश भेंट छिपाना, श्रीकृष्ण द्वारा चरण धोकर मित्र का सम्मान करना और बिना माँगे ही सुदामा के जीवन को वैभव से भर देना—इन प्रसंगों ने श्रद्धालुओं की आँखें नम कर दीं। कथा व्यास ने समझाया कि सुदामा–कृष्ण मित्रता हमें सिखाती है कि सच्चा मित्र वही है जो अभाव में भी सम्मान देता है और बिना अपेक्षा के सब कुछ अर्पित कर देता है।


विश्राम कथा के दौरान पांडाल “जय श्रीकृष्ण” और “जय सुदामा” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इस लीला को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और मित्रता, सेवा तथा करुणा के भाव को आत्मसात करने का संदेश ग्रहण किया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान श्रीकृष्ण मिश्र तथा दैनिक यजमान एवं आज के परीक्षित डॉ. संजय धवन, दीपा धवन, योगेश जैसवाल, पारुल जैसवाल, नीरज अग्रवाल और नेहा अग्रवाल ने विधि-विधान से व्यास पूजन कर कथा का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य व्यवस्थापक योगेश जैसवाल, रवि अग्रवाल, योगेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, देवेंद्र सिंघल, लोकेश गर्ग, जीएस जैन, डॉ. संजय धवन, हिना छाबड़ा, राजकुमार गुप्ता, राधे बाबू, मनीष गुप्ता,
पारुल जैसवाल, प्रियंका मिश्रा, यश्वी गोयल, राधा शर्मा, राजेश्वरी शर्मा, ममता गुप्ता, आशा मिश्रा, लक्ष्मी, माया, सुमन, प्रतुल, प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।
श्रीकृष्ण मिश्र ने बताया कि रविवार को सुबह हवन एवं प्रसादी संग आयोजन को विश्राम दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button