Agra : हर व्यक्ति एवं महिला को ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र का अध्ययन करना बहुत अनिवार्य

मनोहर समाचार, आगरा। जिस तरह हम विज्ञान, चिकित्सा शास्त्र,योग आदि का अध्ययन कर उस ज्ञान का लाभ उठाते हैं। उसी प्रकार हर व्यक्ति एवं महिला को ज्योतिष एवं वास्तु का अध्ययन करना चाहिए। यदि आपने ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन किया है, तो आप अपना स्वयं एवं अपने बच्चों और परिजनों के स्वास्थ, कैरियर, पदोन्नति, सामाजिक एवं राजनीतिक पद एवं प्रतिष्ठा को प्राप्त कर सकते हैं। वास्तु शास्त्र का अध्ययन कर आप अपने घर, कार्यालय, व्यावसायिक स्थल को वास्तु सम्मत बना कर उन्नति लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र एक मार्गदर्शक का काम करता है। उदाहरण स्वरूप ज्योतिष बताता है कि आपका खराब वक्त आने वाला है आप थोड़ा सजग रहें और ज्योतिष बताता है आपका अच्छा समय आने वाला है आप उसका लाभ उठाएं। लोगों की मांग पर ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद डॉ. अरविन्द मिश्र ने कहा कि मैं ज्योतिष एवं वास्तु में रुचि रखने वालों को ज्योतिष एवं वास्तु पढ़ाऊंगा। आप ज्योतिष एवं वास्तु, हस्त रेखा, फेस रीडिंग आदि पढ़ने के लिए मुझसे संपर्क करें।

विख्यात ज्योतिषाचार्य
डॉ. अरविन्द मिश्रा
शैक्षिक योग्यता: ज्योतिष रत्न, ज्योतिष भूषण(गोल्ड मैडल प्राप्त), वास्तु रत्न, वास्तु शास्त्राचार्य (गोल्ड मैडल प्राप्त), वास्तु ऋषि, अंक विशारद, फेस रीडिंग, हस्त रेखा विज्ञान, नजर बाधा आदि।
आगरा के प्रमुख समाचार पत्र अमर उजाला, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय टीवी चैनल आज तक, एनडी टीवी, टीवी 9 भारतवर्ष, जी बिजनेस आदि के डिजिटल संस्करण पर आलेख आते रहते हैं।
भविष्य बनाओ ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान, शॉप न. 21, ब्लॉक न. 25,ग्राउंड फ्लोर निकट(शहीद स्मारक पार्क) संजय प्लेस,आगरा
सम्पर्क सूत्र: 9412343560, 7669288638





