Agra : कमला नगर में उमड़ा आस्था का सागर, 151 कलशों संग निकली भव्य कलश यात्रा, गूंजे “राधे–राधे” के जयघोष

मनोहर समाचार, आगरा। पावन पौष मास के शुभ अवसर पर भोले बाबा पार्क सेवा समिति, कमला नगर के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। भोला चौक स्थित भोले बाबा पार्क से प्रारंभ हुई इस यात्रा में 151 महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर सहभागिता की। भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों और “राधे–राधे”, “जय श्रीकृष्ण” के गगनभेदी जयघोषों के बीच समूचा क्षेत्र भक्तिरस में सराबोर हो गया।
कलश यात्रा के साथ सुसज्जित राधा–कृष्ण की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। श्रद्धा और उत्साह से भरे इस आयोजन ने पूरे कमला नगर क्षेत्र को आध्यात्मिक रंगों में रंग दिया। समिति की ओर से नगरवासियों से आह्वान किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य भागवत कथा का पुण्य लाभ अर्जित करें।
कार्यक्रम में कथा व्यास आचार्य ब्रजकिशोर वशिष्ठ ‘भैया जी’ ने विधिवत कलश स्थापना संपन्न कराई तथा श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भागवत कथा केवल कथा नहीं, बल्कि मानव जीवन को सदाचार, भक्ति और संयम के मार्ग पर चलने की दिव्य प्रेरणा है।
मुख्य यजमान कृष्ण मिश्र और आशा मिश्र ने बताया कि यह दिव्य कथा 7 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन सजीव धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी तथा श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसादी वितरण किया जाएगा।
आयोजन में समिति के संरक्षक राधेश्याम धवन, हरिप्रसाद शर्मा, शिखर चन्द जैन सहित प्रतिदिन के यजमानों के रूप में डॉ. जीएस जैन, सुमन जैन, राधाबाबू अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, देवेन्द्र शर्मा, राधा शर्मा, संजय अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, लोकेश गर्ग, रूपल गर्ग, डॉ. राजीव शर्मा, राजेश्वरी शर्मा, मुकेश अग्रवाल, पद्मा अग्रवाल, डॉ. संजय धवन, डॉ. दीपा धवन, केशव देव गोयल, यशवी गोयल, रवि अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, चन्द्र कुमार छावड़ा, हिना छावड़ा, देवेन्द्र सिंघल, प्रभा सिंघल, गिरीश गुप्ता, सुलेखा गुप्ता, मनोज गुप्ता, अनीता गुप्ता, वीरेन्द्र अग्रवाल, योगेश जैसवाल, पारूल जैसवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रभा गुप्ता, योगेश गुप्ता, ममता गुप्ता, राजीव गुप्ता, प्रीती गुप्ता, नीरज अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल, पवन गुप्ता, ममता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।






