Agra : कावेरी कौस्तुभ में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, 151 कलशों की भव्य कलश यात्रा ने मोहा मन
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के पावन अवसर पर कावेरी कौस्तुभ में छाया भक्ति का वातावरण

भक्ति, भव्यता और आध्यात्मिक आनंद, पीत वस्त्रों में हजारों श्रद्धालुओं संग श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ
मनोहर समाचार, आगरा। भावना एस्टेट स्थित कावेरी कौस्तुभ परिसर में आज का दृश्य जैसे किसी दिव्य लोक का आभास करा रहा था। मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर 151 कलशों की शोभायात्रा, देव सवारियों और पुष्पवर्षा के बीच सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलारंभ हुआ, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय में नई आस्था जगा दी।

गुरुवार को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कावेरी कौस्तुम्भ, भावना एस्टेट में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ अत्यंत हर्ष और भक्तिभाव के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 151 कलशों की भव्य कलश यात्रा से हुई। महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश उठाए और मंगलमय वातावरण में यात्रा निकाली।

कलश यात्रा की अगुवाई गणेश जी की सवारी और बांके बिहारी जी की सवारी कर रही थीं, जिनके आगे परंपरागत स्वरूप में दो घोड़े चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर जगह-जगह से तोपों द्वारा पुष्पवर्षा की गई, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक और आनंदमयी बन गया।

कथा व्यास, भागवत रत्न से अलंकृत मोहित स्वरूप आचार्य (वृंदावन) ने कलश यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “यह यात्रा भक्ति, पवित्रता और एकता का प्रतीक है। सायंकाल प्रथम दिन की कथा में उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण की महिमा का वैदिक वर्णन किया और बताया कि भागवत कथा मनुष्य को धर्म, ज्ञान और मोक्ष के मार्ग की प्रेरणा देती है।”
कार्यक्रम में राजा परीक्षित की परंपरा अनुसार रमाशंकर शर्मा एवं बृजबाला शर्मा ने श्रीमद् भागवत जी का विधिवत पूजन कर कथा का शुभारंभ कराया। सात दिवसीय कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक भक्तिमय प्रसंगों और भजन संध्या के साथ आयोजित की जाएगी।
आयोजन की सभी व्यवस्थाएं विश्वास शर्मा, अनीशा शर्मा, अमित शर्मा, श्रद्धा शर्मा, मौली शर्मा, सुहानी शर्मा, एकाग्र वशिष्ठ, लावण्या वशिष्ठ, संजय गोयल, निमित्त पोरवाल, अखिलेश दुबे, नरेश सिंह, नरेंद्र गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, विजय बंसल, ऋषि खंडेलवाल, विजय अग्रवाल, जयप्रकाश यादव, कपिल पोरवाल, दीपक अग्रवाल, गजेंद्र तोमर आदि ने संभालीं।





