Agra : विश्व दिव्यांगता दिवस पर राज्य सम्मान से सम्मानित हुए मुकेश शुक्ला
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

मनोहर समाचार, लखनऊ। विश्व दिव्यांगता दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजन के कल्याण और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को राज्य सम्मान प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे, जिन्होंने “दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति” के रूप में मुकेश शुक्ला (अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक भारत–उत्तर प्रदेश) को राज्य पुरस्कार प्रदान किया।

मुकेश शुक्ला को यह सम्मान स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश के माध्यम से दिव्यांगजन के खेल, कला, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में उनके बहुआयामी योगदान तथा सामाजिक समावेशन को मजबूत करने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया। उनके नेतृत्व में प्रदेश के लाखों दिव्यांग खिलाड़ियों एवं प्रतिभाओं को नई दिशा, नए अवसर और नई पहचान मिली है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद मुकेश शुक्ला ने कहा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने हमारे कार्य को पहचाना। यह पुरस्कार हमारे संकल्प को और मजबूत करता है। जब तक देश के दस प्रतिशत दिव्यांगजन विकसित भारत की सक्रिय यात्रा का हिस्सा नहीं बनेंगे, तब तक विकास अधूरा रहेगा। समाज के प्रत्येक व्यक्ति और संस्था को प्रतिवर्ष दिव्यांग जनों के लिए एक ठोस कार्य की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। यदि हम ऐसा कर पाए, तो आने वाले वर्षों में हम दिव्यांगजन को और अधिक सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर बना सकेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “यह सम्मान वे अपने माता-पिता, मल्लिका नड्डा (अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक भारत) तथा सभी दिव्यांगजन को समर्पित करते हैं, जिन्होंने उन्हें सेवा और समर्पण का मार्ग दिखाया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुरस्कार उन्हें भविष्य में और अधिक ऊर्जा व प्रेरणा प्रदान करेगा।”





