राज्य

Agra : विश्व दिव्यांगजन दिवस पर विशेष बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति और खेले खेल

आध्यांत फाउंडेशन ने विश्व दिव्यांगजन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्पोर्ट्स डे में विशेष बच्चों के लिए आयोजित किए गए आकर्षक खेल, बांटे पुरस्कार

मनोहर समाचार, आगरा। बरसाने की छोरी, राधा गोरी-गोरी…, मुरली बजइया, रास रचईया, वो कृष्णा है… जैसे गीतों पर विशेष बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं विभिन्न प्रकार के खेलों में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों संग अतिथियों की तालियों की गड़गड़ाहट भी गूंजने लगी। दयालनगर, शाहगंज स्थित आध्यांत फाउंडेशन द्वारा विश्व दिव्यांगजन दिवस पर योजित स्पोर्ट्स डे पर शारीरिक अक्षमता पर मन का हौंसला भारी था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चीफ रीजनल मैनेजर एचपीसीएल आकाशदीप तिवारी, एसएन मेडिकल कालेज, त्वचा रोग के विभागाध्याक्ष डॉ. यतेन्द्र चाहर, डॉ. सतीश शुक्ला ने सम्मलित रूप से किया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सभी 30 स्पेशल बच्चों द्वारा खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सेन्टर की निदेशक डॉ. रेनू तिवारी ने कहा कि “ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को एक सामान्य जीवन जीने का माहौल प्रदान करना और बिना किसी हीन भावना के उन्हें स्वीकारना समाज की जिम्मेदारी है। बच्चों के लिए कलर मैचिंग, वॉल पुटिन इन, कलर मैचिंग बॉटल, रोलिंग टायर्स, जिक-जेक ग्लास रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिससे स्पेशल बच्चों में स्किल डवलमेंट के साथ आत्मविश्वास को विकसित किया जा सके।”

संस्थान के संरक्षक पंकज तिवारी व चेयरमैन नीरज तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे प्रदान कर किया। सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। योग शिक्षिका अंजली जैन ने बच्चों को योग करवाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. रीतेश बंसल, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. गरिमा बंसल, डॉ. प्रियंका मैसी, डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, रंजीत सामा, रुबीना दीक्षा, स्नेहा, पायल, मोहिनी, नंदनी, रोनक, पूजा, अंजली, दीप्ति, राधिका, वंशिका, खुशी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button