AGRA : विख्यात ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद डॉ. अरविन्द मिश्र की परिकल्पना
सनातन धर्म एकता अभियान का प्रखरता से संचालन

मनोहर समाचार, आगरा। मनुष्य जीवन बड़े पुण्य कर्मों से मिलता है, इसका सदुपयोग करना ही मानवता है। व्यक्ति को अपने अंतर्मन में इंसानियत को सर्वोपरि स्थान देना मनुष्य का कर्तव्य ही नहीं बल्कि स्वयं भगवान के आदेश का पालन करने जैसा है। ये उद्गार हैं विख्यात ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद डॉ. अरविन्द मिश्र जी के। जो निरंतर सनातन धर्म एकता अभियान, गौ सेवा प्रकल्प और ज्योतिष वास्तु के माध्यम से लोगों की पीड़ा दूर करने के साथ सेवा में जुटे हैं।

डॉ. अरविन्द मिश्र एक परिचय
डॉ. अरविन्द मिश्र आगरा के आवास विकास में रहते हैं। बड़े ही सरल ह्दय, परिपीड़ा मर्मज्ञ, परम स्नेही, मिलनसार, भक्तिभाव, सेवाभाव, सनातन प्रेमी, परोपकारी और न जाने कितनी खूबियों को स्वयं में समाहित किए डॉ. मिश्र सामाजिक चिन्तन में हमेशा लीन रहते हैं। मानव पीड़ा और जीव-जन्तु की पीड़ा उन्हें असहनीय है। सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था रखने वाले डॉ. अरविन्द मिश्र नैतिकता के मार्ग पर चलकर शीर्ष स्थान पर मुकाम हासिल कर चुके हैं। उनको दूसरों का दुःख अपना दुःख नजर आता है। संस्कारों की शिक्षा के प्रचार-प्रसार में उनकी अग्रणी भूमिका रहती है। विश्व विख्यात गुरूदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी के डॉ. मिश्र परम शिष्य हैं और गायत्री परिवार से जुड़े हैं। पूर्व में गायत्री परिवार में युवा प्रकोष्ठ के आगरा जिला संयोजक रह चुके हैं। उनकी कार्यशैली धार्मिक, आध्यात्मिक और योगिक हैं। सेंट्रल पार्क बोदला में उनके सानिध्यम में नियमित योग कराया जाता है।
डॉ. मिश्र जी का व्यावसायिक क्षेत्र
वैसे तो डॉ. मिश्र सामाजिक, धार्मिक और कर्मकाण्ड के पुरोधा हैं, लेकिन उनके जीवन का अहम हिस्सा ज्योतिष और वास्तु है, जिसके माध्यम से वे लोगों की समस्त समस्याओं का निदान और जिज्ञासाओं का समाधान करते हैं। उनके द्वारा भविष्य बताने और लोगों की कठिनाइयों का हल निकालने का पूर्ण प्रयास रहता है। ज्योतिष और वास्तु में उनकी पकड असीमित है। बड़े-बड़े टीवी चैनल और साइट पर उनके लेख और ज्योतिषीय विश्लेषण प्रकाशित व प्रसारित होते रहते हैं। प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य और वास्तुविदों में उनका स्थान भी सर्वोपरि है। डॉ. अरविन्द्र मिश्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
डॉ. मिश्र की भविष्यवाणियां हुई सच
आपको बतादें कि डॉ. अरविन्द मिश्र द्वारा की जाने वाली भविष्यवाणियां निरतर सच साबित हो रहीं हैं। भारत को क्रिकेट में विश्व कप जीतने की भविष्यवणी, 2014 में नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने की भविष्यवाणी, योगी आदित्यनाथ के दुबारा मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी, मोदी के दूसरी और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी, राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी, अमेरिका में ट्रम्प राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी के अलावा तमाम ऐसे मामले हैं, जिनके विषय में उनके द्वारा की गई घोषणाएं सच साबित हुईं। ऐसे महान ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद डॉ. अरविन्द मिश्र अपने आप में सादा जीवन यापन करने के साथ एक बड़ी हस्ती हैं।

डॉ. मिश्र जी का उद्देश्य
अपने सम्पूर्ण जीवन को सनातन धर्म, गौरक्षा, गौसेवा और देशसेवा के लिए समर्पित कर चुके डॉ. मिश्र सनातन धर्म एकता अभियान चला रहे हैं। जिसमें समस्त जातिवाद की हीन भावना का परित्याग कर सनातन एकता का संदेश देकर देश में एकता, अखण्डता और हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना गढ़ रहे हैं। उनके इस निःस्वार्थ अभियान में सनातन प्रेमियों को आगे बढ़कर प्रतिभाग करने की जरूरत है। तभी उनका ये सपना साकार होगा और सनातन एकता के बल ही भारत हिन्दू राष्ट्र बन सकेगा। इसमें सर्व समाज और जातियों को एकमत होकर सनातन एकता की प्रखर ज्योति प्रज्ज्वलित करनी होगी। यही डॉ. मिश्र जी का मूल उद्देश्य है।

डॉ. मिश्र जी से जुड़ने के लिए चौबीस घण्टे कभी भी उनके मोबाइल नम्बर या संजय प्लेस आगरा उनके ऑफिस में सम्पर्क किया जा सकता है। देशहित और सनातन हित में आओ हम सब मिलकर उनके हाथ मजबूत करें और उनकी मुहिम से जुड़कर सनातन धर्म, भारत देश को सशक्त बनाकर विश्व गुरू के उच्च पद पर स्थापित करें। जय हिन्द! जय सनातन!
डॉ. अरविन्द मिश्र
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद
भविष्य बनाओ ज्योतिष संस्थान
संजय प्लेस, आगरा
मोबा.-9412343560





