धर्म

Agra : देवोत्थान पर जीवन भर के पवित्र बंधन में बंधे ग्यारह जोड़े

सद्भावना पार्क सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा सामूहिक विवाह समारोह, श्रीराम चौक से ग्यारह बेटियों को बैंड बाजों संग बारात लेकर पहुंचे 11 दूल्हे

मनोहर समाचार, आगरा। हर तरफ उत्साह और उमंग था। बैंडबाजों संग ग्यारह दूल्हे धोड़ी पर सवार होकर श्रीराम चौक से सद्भावना पार्क पहुंचे तो उनके स्वागत में घराती आरता का थाल लिए खड़े थे। दम्पतियों के परिजनों की हंसी ठिठोली के साथ बारात का स्वागत व वरमाला सम्पन्न हुई। इसके उपरान्त विवाह की सभी रस्मों को मंगल गीतों के साथ निधि विधान से सम्पन्न कराया गया। कुछ ऐसा ही नजारा था आज कमला नगर स्थित सद्भावना पार्क में। जहां सद्भावना पार्क सेवा समिति द्वारा 11 दम्पतियों का विवाह समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर व उप्रलघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने राम दरबार के चित्र के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर विवाह मारोह का शुभारम्भ किया। खेरागढ़ के चेयरमैन राजेश (गुड्डू भाई), भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। अग्नि को साक्षी मानकर 11 दम्पति जीवन भर के पवित्र बंधन में बध गए। परिजनों ने ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाए और खूब नृत्य भी हुआ। सभी कन्याओं को गृहस्थी का आवश्यक सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

कार्यक्रम स्थल को सतरंगी फूलों व झिलमिल रोशनी की झालरों से सजाया गया। शाम चार बजे विदाई के समय परिवारीजनों के साथ समिति के सदस्यों की आंखें भी नम हो गई। बेटियों को सौभाग्यवती व खुशहाल जीवन का आर्शीवाद देकर नम आंखों से विदा किया। संचालन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल व संयोजक भगवान अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर विनोद गोयल, गौरव पोद्दार, महामंत्री विनोद गर्ग, कोषाध्यक्ष सुरेश मांगलिक, सुशील गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल, सुशील गुप्ता, आरएस गुप्ता, रामगोपाल, नीरज, रवि गोयल, रमाकान्त गोयल, निखिल अग्रवाल, माधव अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मीरा व चारू अनिल गोयल, अरुण जैन, रविकांत अग्रवाल, रमाकान्त अग्रवाल आरएस गुप्ता, सरिता गोयल, श्वेता, शिखा शुचि, अंजली, सरिता, ममता सिंघल, प्रियंका, शालिनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button